उत्तराखण्ड
एसएसपी नैनीताल ने हल्द्वानी के वीरांगना संस्था के बच्चों के साथ मनाई दीपावली,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। बच्चों को खिलाई मिठाई और पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित दीपावली के पावन अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा आज हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित वीरांगना संस्था में जाकर बच्चों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे।।।वहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और सभी बच्चों को शिक्षित होकर अच्छी राह पर चलकर स्वयं तथा राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही वीरांगना संस्था की प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी वार्तालाप कर बच्चों के उत्थान के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा निजी तौर पर हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
बातचीत में वीरांगना के संचालकों ने बताया कि वर्ष 2013 से उन्होंने यह कार्य प्रारंभ किया और धरातल पर कार्य करते हुए अभी तक उनके संस्थान के पास रजिस्टर्ड बच्चे 26 हैं, उनके द्वारा पुलिस के सहयोग से अभी तक 250 से भी ज्यादा बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिया जा चुका है।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को शिक्षा की राह पर ले जाने के लिए समय समय पर ऑपरेशन मुक्ति तथा ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह आश्वस्त किया कि पुलिस लगातार भिक्षावृत्ति के उन्मूलन के लिए हर स्तर पर संस्था का सहयोग करेगी। उन्होंने वीरांगना संस्था के गुंजन बिष्ट, मानस जोशी समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) , पूनम बिनवाल (आउट रीच वर्कर) सुनीता गोस्वामी (आउट रीच वर्कर), दीक्षा लटवाल(टीचर) मोनिका गिरी (टीचर), भावना रजवार (सोशल वर्कर) को भी दीपावली की बधाई दी।