Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल और आचार्यकुल की आम सभा,,

 कुलदीप सिंह ललकार देहरादून 
देहरादून,उत्तराखंड सर्वोदय मंडल एवं आचार्यकुल की वार्षिक आम सभा  अध्यक्ष श्री इस्लाम हुसैन की अध्यक्षता में काठगोदाम में संपन्न हुई शुरुवात सर्व धर्म प्रार्थना व गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम से। मुंबई से आए शेख हसन झारखंड से आए अरविंद अंजुम ने गांधी विचारों की रोशनी में सर्वोदय को आगे बढ़ाने का आव्हान किया, उन्होंने गांधी विनोबा जयप्रकाश के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई एवम पारित की गई ।विगत वर्षों में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गईं व भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल के त्रैवार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से किये गए जिसमे निम्न पदाधिकारी चुने गए ।
राज्य अध्यक्ष – श्री इस्लाम हुसैन (काठगोदाम)
उपाध्यक्ष – श्री यश वीर आर्य (देहरादून)
महामंत्री – डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ (कोटद्वार – गढ़वाल)
आचार्यकुल के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर,उपाध्यक्ष रीता इस्लाम एवं सचिव डॉ रश्मि पैन्यूली
उक्त त्रैवार्षिक चुनाव सर्व सेवा संघ के प्रबंधक ट्रस्टी / चुनाव पर्यवेक्षक श्री शेख हुसैन जी के देखरेख में सम्पन्न हुए ।इस अवसर पर सर्वसेवा संघ के मंत्री / उत्तराखंड प्रभारी श्री अरविंद अंजुम जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से
सर्वोदय सेविका श्रीमति शशिप्रभा रावत धर्मपत्नी स्वर्गीय मान सिंह रावत सर्वोदय सेवक के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया गया व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । उनका निधन 05 अक्टूबर 2024 को कोटद्वार में हो गया था ।
सभा को आचार्य धर्मेन्द्र तिवाड़ी, ओमप्रकाश दुबे, डॉ. विजय शंकर शुक्ला, डॉ. रश्मि पैन्यूली, श्रीमति रीता इस्लाम, मोहम्मद फारूख, बची सिंह बिष्ट, रामचन्द्र यादव, यश वीर आर्य, राजीव टण्डन, बसंत भट्ट, श्दिनेश कर्नाटक सुमन आदि ने सम्बोधित किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page