Connect with us

उत्तराखण्ड

इम्पीरियम सीनियर सेकण्डरी विद्यालय, दौलतपुर गौलापार में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रतियोगियों का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी,,,, इम्पीरियम सीनियर सेकण्डरी विद्यालय, दौलतपुर में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत जी एवं निर्णायक मंडल दिनेश चंद्र पंत व सुश्री रितु सिनोली जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्वागत गीत के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में 11 विद्यालयों ( ग्रीन वुड ग्लोबल स्कूल हल्द्वानी, जस गोविंद पब्लिक स्कूल देवलचौड़, सेंट पॉल सी0 से0 स्कूल हल्द्वानी. आर्डेन प्रोग्रेसिव स्कूल. नैनी वैली सी0 से0 स्कूल हल्द्वानी, निर्मला कॉन्वेंट सी0 से0 स्कूल, सेंट थेरेसा सी0 से0 स्कूल, निमोनिक कॉन्वेंट स्कूल, स्वस्त्यम सी0 से0 स्कूल, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, ए. बी. एम. सी0 से0 स्कूल)ने प्रतिभाग किया।

जिसमे विद्यार्थियों ने अपने नाटक के माध्यम से “बढ़ते तापमान के कारण होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के प्रभावों” को अपने संवादों के द्वारा अभिव्यक्त किया।

नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जस गोविंद स्कूल हल्द्वानी ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान निर्मला कॉन्वेंट सी0 से0 स्कूल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी, इम्पीरियम विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षकाएं उपस्थित रहे।

[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page