Connect with us

उत्तराखण्ड

आशासकीय विद्यालयों का राजकीय कर्ण करने का फैसला सरकार का सरहनीय कदम -राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत,,


कुलदीप सिंह ललकार देहरादून

देहरादून. देर आये पर दारुस्त आये राज्य सरकार के द्वारा अशासकीय विद्यालयों का राजकीय कर्ण करने का फैसले का स्वागत योग्य कदम है क्यों कि आशाकीय विद्यालयों में नियुक्ति में पारदर्शिता विहीन होती रही है, आशा है कि ये बंदर बाँट राजकीय कर्ण करने से रुक जाये और राष्ट्र के भविष्य बच्चों का भविष्य सुधर जाये क्यों कि जिस प्रकार से राज्य में जाँच में फर्जी शिक्षक लगातार प्रकाश में आ रहें है और कुछ को तो अभी हॉल में सजाये भी हुई है आखिर ऐसा क्यों हुआ क्या विभागीय अधिकारीयों द्वारा बिना जाँच के ये नियुक्ति या करना ना उनकी सेशिक योग्यता कि जाँच न करना कहीं ना कहीं विभाग कि कार्यप्रणाली को संदिग्ध बनाता है राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा चखुवाला में बैठक कर सरकार के फैसले का स्वागत किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है और अच्छे शिक्षक ही बच्चों का भविष्य निर्माण करता है अगर वहीँ शिक्षक फर्जी योग्यता के आधार पर नियुक्ति पाता है तो वह बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ करता है राज्य में जिस प्रकार कुछ फर्जी टीचर पकड़े जा रहें है जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर साठ गांठ द्वारा नियुक्ति या पाई अधिकतर ऐसी नियुक्ति या अधिकांशता अशासकीय विद्यालयों में गठित हुई अब राज्य सरकार इन विद्यालयों का राजकीय कर्ण कर रही है जिससे इन विद्यालयों में भी पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित हो सकेगा वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ कि इक शिक्षक ही बच्चों का विकास कर उन्हें ज्ञान वान और सँस्कारित बना सकता है ऐसा तभी हो सकता है जब शिक्षक खुद ज्ञान वान हो वहीँ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहाँ कि इस फैसले से बच्चों का भविष्य और खुश हॉल हो जायेगा वहीँ प्रदेश माह मंत्री राकेश शर्मा ने कहाँ कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक व बच्चों कि विशेष भूमिका है इस अवसर पर राजकुमार, हेमंत शर्मा, दारा सिंह, दीपक गुसांईं, बिजेंद्र सेमवाल, कैलाश सेमवाल, एडवोकेट मनीष, कृष्ण गोपाल रुहेला, अमित वर्मा, अरविन्द मल्होत्रा, शिवम भट्ट, वैभव, राजेश नाथ आदि मौजूद रहें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page