उत्तराखण्ड
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अविभावकों एवं शिक्षकों ने बड़े ही धूम धाम से दीपावली के पर्व को मनाया।,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून ,,राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी चामासारी रायपुर के प्रांगण में नरक चतुर्दशी, छोटी दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर प्राथमिक और जूनियर के उपस्थित बच्चों के मध्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अविभावकों एवं शिक्षकों ने बड़े ही धूम धाम से दीपावली के पर्व को मनाया। दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर होनहार बच्चों के द्वारा रंगोली, फूलों की आकर्षित करने वाली रंगोली, लोक गीत, नृत्य के विभिन्न कार्यक्रम किये गये। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्रीमती संतोष रावत द्वारा नरक चतुर्दशी के धूम धाम से मनाये जाने के कारणों पर प्रकाश डाला गया साथ ही भारत ही महान परम्परा पर गर्व किये जाने के सटीक कारणों को भी छात्रों को बताया गया। सहायक अध्यापक श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा धनतेरस से लेकर भईया दूज के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से बच्चों को धर्म और संस्कृति से परिचय काराया गया। अंत में बच्चों के मध्य मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा के उपरांत सभी उपस्थित जनों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान जूनियर स्कूल से धर्मेन्द्र सिंह रावत जिलाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, देहरादून और सहायक अध्यापिका श्रीमती ममता बडोनी भी उपस्थित थीं।