Connect with us

उत्तराखण्ड

पंचम कैप्टन आशीष साह टेनिस टूर्नामेंट 2024 का सफल आयोजन।,


नैनीताल, न्यू क्लब में डीटीए,नैनीताल से एफीलेटेड कैप्टन आशीष साह टेनिस प्रतियोगिता 2024 का तीसरे दिन सफल समापन हो गया।
तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में हल्द्वानी, रूद्रपुर व रामनगर के खिलाड़ी छाये रहे। मैंस ओपन के सिंगिलस इवेंट के सेमीफाइनल मैच में मानस तिवारी रामनगर ने सहर्ष पांडेय, हल्द्वानी को कांटे की टक्कर में 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल में रजत कुमार सती, हल्द्वानी ने नमन अग्रवाल, रूद्रपुर को 7-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।40 से 50 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में सुमित तिवारी, रामनगर ने नैनीताल के अमर जगाती को 7-4 से द्वितीय मैच में देवेन्द्र सिंह बिष्ट, हल्द्वानी ने रामनगर के मोहित सिंह राठौर को कड़ी टक्कर देते हुए ट्राई ब्रेक में 7-4(6आल) से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग में राजेन्द्र सिंह अधिकारी,नैनीताल ने अमित जोशी, नैनीताल को 7-2 से व राजेश कुमार, रूद्रपुर ने जय सिंह नेगी, नैनीताल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।60 से 70 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट में देवेन्द्र सिंह रावत, हल्द्वानी ने कालाढूंगी के विनय साह को 7-4 से व हरीश प्रसाद हल्द्वानी ने चम्पावत के राजेंद्र सिंह मेहता को 7-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। डबल्स इवेंट में मैंस ओपन के फाइनल में सहर्ष पांडेय व रजत कुमार सती, हल्द्वानी ने रामनगर के सुमित तिवारी व मानस तिवारी को 7-2 से, 30-40 के डबल्स इवेंट के फाइनल में आसिम बेग व देवेन्द्र सिंह बिष्ट की जोड़ी ने नैनीताल के सिवेश्वर सिंह व वीरेन्द्र साह की जोड़ी को 7-3 से पराजित किया।40 से 50 के डबल्स इवेंट फाइनल मैच में रितेश शर्मा व आसिम बेग, रूद्रपुर की जोड़ी नैनीताल के अमर जगाती व भास्कर साह की जोड़ी से टाई ब्रेकर में 7-5 से हार गयी। 50-60 वर्ष आयुवर्ग के डबल्स इवेंट में रूद्रपुर की रितेश शर्मा व राजेश कुमार की जोड़ी ने रामनगर के ललित मोहन जोशी व कमल सती को 7-4 से, 60-70 वर्ष आयुवर्ग के डबल्स इवेंट के फाइनल मैच में हल्द्वानी के हेम कुमार पांडेय व हरीश प्रसाद ने डी0एस0रावत व राजेंद्र सिंह मेहता को 7-3 से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की,ज्ञातव्य रहे विगत वर्ष भी यही खिलाड़ी समान आयुवर्ग में डबल्स के विजेता रहे थे। सिंगल्स इवेंट के मैंस फाइनल में मानस तिवारी, रामनगर व रजत कुमार सती के मध्य खेला गया जिसमें मानस तिवारी ने रजत कुमार सती को 7-3 से पराजित किया। 30-40 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल में पुलकित बांबा, रूद्रपुर ने वीरेन्द्र साह नैनीताल को 7-5 से, 40-50 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने सुमित तिवारी को ट्राई ब्रेक में 8-6(6आल) से, 50-60 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में राजेश कुमार रूद्रपुर ने राजेंद्र सिंह अधिकारी, नैनीताल को 7-2 से हराया। 60-70 वर्ष आयुवर्ग के सिंगल्स इवेंट के फाइनल मैच में हल्द्वानी के हरीश प्रसाद ने हल्द्वानी के ही देवेन्द्र सिंह रावत को 7-2 से हराकर फाइनल जीत लिया,विगत वर्ष भी हरीश प्रसाद ही इस आयुवर्ग के फाइनल विजेता थे।आज के समापन समारोह के मुख्य अथिति श्री सुमित गोयल,उपाध्यक्ष यूटीए, देहरादून व विशिष्ट अथिति भूतपूर्व सांसद श्री महेंद्र सिंह पाल द्वारा पुरस्कार विवरण किया गया।समारोह के अंत में टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री जी0एल0साह, सेक्रेटरी अमर जगाती व न्यू क्लब सेक्रेट्री रितेश साह ने अथितियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
डीटीए, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि एशोसियेशन शीघ्र ही आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान में, डबल्स इवेंट प्रतियोगिता कराने जा रही है जिसमें मैंस ओपन, 60+,80+,100+ व 120+( युगल आयुवर्ग) में खिलाड़ी जोर अजमाईस करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page