उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में युवा पहली बार युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता, हरनित बराड़
हल्द्वानी स्वराज आश्रम में युवा कांग्रेस की एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें आगामी चुनावों में युवाओं की भूमिका तथा केंद्र व राज्य सरकार की विफल नीतियों को लेकर चर्चा की गई,
प्रदेश मीडिया प्रभारी हरनित बराड़ ने कहा कि उत्तराखंड में युवा पहली बार युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि आज प्रदेश व देश में बेरोजगारी अपनी चरम पर है, युवा बेरोजगार है किंतु केंद्र और राज्य सरकार आंधि, बहरी बनी हुई है माननीय प्रधानमंत्री जी को सिर्फ अंबानी और अडानी ही दिखते हैं उन्हें देश के करोड़ों युवाओं से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है, इस दौरान AICC सदस्य सुमित हृदयेश जी ने कहा कि आए दिन उद्योग बन्द हो रहे हैं उत्तराखंड में तीन तीन मुख्यमंत्री बदल गए है युवा आने वाले समय मे इसका जवाब देगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष गजेंद्र गोनिया, प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार, जिला महासचिव जीवन बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष हल्द्वानी त्रिलोक सिंह कठायत, कविता माही, नेहा चौहान, तरनप्रीत सिंह,शानू अल्वी, नाज़िम अंसारी, मनीष चौहान, पंकज अधिकारी, गोविंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।