उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में पंचायत प्रतिनिधियों का आंदोलन की गलत दिशा : हरीश रावत
पहाड़ी आर्मी संगठन उत्तराखण्ड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा राज्य सरकार अपनी शक्तियों का उपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाया है जो पंचायतीराज एक्ट की अवधारणा की मजाक बना रही है मगर ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी खुद को प्रशासक बनाने की मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं रावत ने कहा यह गलत दिशा में आंदोलन है पंचायत प्रतिनिधियों की माग प्रशासक को निरस्त कर राज्य सरकार और चुनाव आयोग से जल्दी पंचायत चुनाव कराने की करनी चाहिए जिससे पंचायतीराज एक्ट में निहित ग्राम स्वराज की अवधारणा को बल मिलता और ग्राम सभाओं में शक्तियां विकेंद्रित होती मगर ग्राम प्रतिनिधि चुनाव की माग ना कर के स्वयंभू बनाने की मांग कर रहे जो जनहित और ग्रामहित के विपरीत है।