Connect with us

उत्तराखण्ड

जिला न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस पर फूड सेफ्टी विषय पर आयोजित कार्यशाला,


नैनिताल माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से समय समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जिला फूड सेफ्टी विभाग के सहयोग से न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण,अधिवक्ता गण, कर्मीगण हेतु प्रशिक्षण /जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला फूड सेफ्टी विभाग से डी ओ श्री संजय कुमार जी द्वारा प्रतिभागियों को जागरूक किया किया गया कि किस प्रकार से फूड हमारे सेहत पर प्रभाव डालता है, किस प्रकार की डाइट को आई सी सी एम आर द्वारा प्रमाणित किया गया है,कौनसे आहार भोजन में शामिल करने चाहिए और किस तरह के पदार्थों से बचना चाहिए।कार्यशाला में एडल्ट्रेशन,मिसब्रांडिंग आदि विषय,फूड लोगों,फोर्टीफाइड एवं ऑर्गेनिक डाइट, बाज़ार में समान खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देने है,लेबल पर क्या पढ़ना है,किन बातों का विशेष ध्यान रखना है,कब मामले की रिपोर्टिंग करनी है,कैसे करनी है, घर पर खाना बनाने में किन बातों पर ध्यान देना है,होटल में खाना खाने समय किन बातों पर ध्यान देना होगा,आदि विषयों पर विस्तारित जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय , आदरणीय न्यायाधीशगण में प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री विक्रम,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती तनुजा , डी जी सी श्री सुशील कुमार, सी एल ए डी सी श्री सोहन तिवारी ,अन्य विद्वान अधिवक्तागण ,कर्मीगण एवं पी एल वी उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page