उत्तराखण्ड
ज़ायडस करखाने की अवैध बंदी खत्म कराने की मांग के साथ अवैध बंदी से प्राभावित मजदूरों ने सितारगंज मंडी में की आम सभा ,,
सितारगंज, ,,सभा को संबोधित करते हुऐ यूनियन की नेता अनिता अन्ना ने बताया कि जायडसन कंपनी को 17 जून 2022 को गैरकानूनी तरीके से मालिकों ने बंद कर दिया जिस पर उत्तरखांड सरकार ने 30 नवंबर 2022 को अवैध बन्द घोषीत कर दिया था। इस अवैध बंदी से 1200 मजदुर बेघर हो गए थे ,प्रबंधन ने 150 मजदूरों को बंदी मुआवजा दे दिया है लेकिन शेष 1050 मजदूरों को नियमानुसार अवैध बंदी से अब तक वेतन नही दिया है। इसकी सुनवाई सहायक श्रमायुक्त रुदपुर के पास चल रही है। अगली तारीख 13 सितंबर है।
सभा में उपस्थिति सभी मजदूरों ने राज्य सरकार से अवैध बंद बंद कारखाने को चालू करने वा बकाया वेतन भुगतान कराने की मांग की ।
सभा में AICCTU प्रदेश महामंत्री कॉमरेड के के बोरा ने कहा कि राज्य में मजदूरों के कानूनी संवैधानिक आधिकार की बहाली को राज्य सरकार रुचि नही ले रही है जिसके चलते जायडस की अवैध बंदी खुल नहीं रही हैं। ऐसे में मजदूरों को अपने संघर्ष से ही अपनी आवाज उठाना जरूरी हो गया है।
उन्होंने सितारगंज क्षेत्र के मजदूरों बेरोजगार युवाओं के लिए कंपनी मालिको की मनमर्जी पर रोक लगाने की मांग की।
सभा ने तय किया की वे अपनी पैरवी को कानूनन मजबूत करते हुए संघर्ष भी तेज करेंगे। 13सितंबर को प्रतिनिधि लेबर ऑफिस में पहुंच कर सभी श्रमिकों की अपनी मांग उठाएंगे।
सभा में अनिता अन्ना,नरेंद्र सिंह, सूरज भण्डारी, रेशमा, अनीता देवी, नीलम, जफर, रजनीश कुमार पाठक, अशोक सिंह, जयपाल, भजनलाल,प्रधुम्म, भरत सिंह, मंजीत सिंह, गुरमेज सिंह, रोहित श्रीवास्तव, शिफतैन, रामपाल, हेमराज, जसवंत कुमार, राजेंद्र बिष्ट, मंजीत सिंह, कुंदनराम, अजीत सिंह, सिफतैन,बलवीर सिंह,डालचंद, सुनील कुमार, रसीद, आशिक अंसारी, ज्योति चंद, हरदेव, विपिन सिंह, पंकज सिंह, नंद राम, गणेश सिंह, भारत सिंह, उषा, लालमनोहर, पारस, मित्रुन सिंह, उमेश सिंह, राजनीश पाठक, रामवतार सिंह, रामपाल, नरेश राम, शोभित सिंह राणा,काशीराम, लक्ष्मण सिंह, पारस, श्यामसुंदर, नरेश राम, संजीव कुमार, मोहमद कासिम, छत्रपाल, हेमा, सुनीता, लाल सिंह,तुलसीराम,हरिओम भारती, दीपक वर्मा,
आदि उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह ने किया तथा संचालन अनिता अन्ना नें किया।