उत्तराखण्ड
पानी की आपूर्ति न होने से आक्रोशित महिलाओं और लोगों ने घेरा
यू एस। सिजवाली भवाली
पानी की आपूर्ति न होने से आक्रोशित महिलाओं और लोगों ने घेरा जल संस्थान का ऑफिस। भवाली नगर के रामगढ़ रोड और रेहड़ में काफी दिनों से जलापूर्ति ना होने के कारण आक्रोशित महिलाओं और लोगों ने आज सुबह जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर दिया महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जल संस्थान के अधिकारी पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए लापरवाही बरत रहे हैं उन्होंने अधिकारियों से बात कर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बहुत जल्दी पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होगी तो वह बहुत बड़ा कदम उठाएंगे और धरना चक्का जाम करेंगे राजस्थान के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि जमीन के अंदर जलस्तरघटने से पेयजल आपूर्ति में बाधा आ रही है वह पूरा प्रयास कर रहे हैं कि नगर में सभी जी का विशेष कर रहे हो और रामगढ़ रोड इलाके में पेयजल आपूर्ति जल्दी-जल्दी सुनिश्चित कर दी जाए उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा के सामने ही एक लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर रेहाडऔर रामगढ़ रोड में पाइप लाइन को दुरुस्त कर नई पाइप लाइन बिछाकर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी इस दौरान पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा कंचन साह आशु चंदोला प्रकाश शादियां मंजू कैनथ आशा सुनीता आर्य माधवी देवी प्रीति रावत ममता चौहान मुना आर्य नव्या सनी केनथ पूनम आदि उपस्थित थे