उत्तराखण्ड
मुक्तिधाम में पानी को लेकर हाहाकार,,,
हल्द्वानी मुक्तिधाम में पीछे विगत 25, दिनों,से मुक्तिधाम के नालों में पानी नहीं आ रहा है मुक्तिधाम के अध्यक्ष रामबाबू जसवाल ने बताया कि पानी की किल्लत से मुक्तिधाम में आने वाले लोगो को काफी दिक्कत हो रही है उन्होंने कहा इससे हमे भी अच्छा नहीं लग रहा है एवम इसकी जानकारी जल संस्थान को दी गई थी लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसको संज्ञान में नहीं लिया,मजबूरी में टैंकर से पानी ला रहे है,अगर ऐसे स्थानों के लिए अधिकारी को संज्ञान में नहीं ले रहे है तो बहुत ही शर्मनाक है जब कोई शव को मुक्तिधाम में आता हैं और उनका दहा संस्कार करने के बाद सगे संबंधी को हाथ पैर धोने के लिए पानी चाहिए ,,एवम साफ सफाई व्यवस्था में भी पानी की जरूरत है,,25 से लगातार संबंधित विभाग को लिखत पत्र दिया गया है,लेकिन कोई भी संज्ञान नही लिए,,,इस बाबत आज मुक्तिधाम के सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया तथा सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपाई ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया है इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा,,, और सम्बन्धित विभाग जल संसाधन के अधिकारियों को फोन से इस पर संज्ञान में लेने को कहा है,,जल्द ही इसकी सूचना मुझे दे,, कि किन कारणों से पानी की आपूर्ति नहीं पा रही है,,