Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के उददेश्य से युवक मंगल दलों के पदाधिकारियो एवं अन्य जागरूक स्वयं सेवकों से हम सबका प्रयास शिक्षा का विकास विषयक पर वर्चुवल संवाद किया गया,,

नैनीताल ,- युवा कल्याण, शिक्षा, खेल, पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे द्वारा शनिवार को युवक, युवतियों मंगल दलों के सुदृढीकरण योजना के अन्तर्गत मंगल दलों की सक्रिय सहभागिता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन के उददेश्य से युवक मंगल दलों के पदाधिकारियो एवं अन्य जागरूक स्वयं सेवकों से हम सबका प्रयास शिक्षा का विकास विषयक पर वर्चुवल संवाद किया गया। वर्चुवल संवाद के द्वारा उन्होने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाली पहल का लाभ जनजन तक पहुचाने में मंगल दलों की अहम भूमिका है।

वर्चुवल संवाद में रा.इ.का भीमताल में जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विकास खण्डों मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकरियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद में समस्त 60 वर्चुवल केन्द्रों म ेआयोजित संवाद मे युवक/युवतियां मंगल दलो के कुल 233 पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्चुवल संवाद मे रा.इ.का भीमताल तथा कोटाबाग मे महिला मंगल दलो के सदस्यों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page