उत्तराखण्ड
किसको सुनाए अपनी गाथा कोई सुनने वाला नहीं, आधार कार्ड सैंटर की कहनी,
आधार कार्ड अपडेट को लेकर आम जनमानस को दर दर भटकना पड़ रहा है,बैंको,एवम डाक घर में 10,15, फॉर्म से अधिक जमा नही हो रहे है दूसरा हलद्वानी ब्लॉक में आधार में भी ये ही समस्या से आधार कार्ड बंद जिससे अधिक बोझ तहसील में हो गया है आम जनमानस के लिए एक विकल्प ,,तहसील ,, जहा पर लोगो को उम्मीद रहती हैं कि यहां पर आधार कार्ड अपडेट हो जायेगा ,, पर इस आधार कार्ड सेंटर में दो लैपटॉप हैं जिसमे एक लैपटॉप में फॉर्म रजिस्टर्ड नही हो पा रहा जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कत हो रही है तहसील में,लगभग 30,,से 40 आधार कार्ड फॉर्म अपडेट होते हैं लेकिन काफी लंबे समय से एक ही लैपटॉप से काम लिया जा रहा है,जिससे आधार कार्ड सेंटर में अधिक बोझ पड़ रहा है,आधार कार्ड सेंटर वालो का कहना है कि इसकी कही बार आला अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक इस आधार कार्ड सेंटर की सुध लेने वाला नही है ऊपर से अधाकारियो की डाट अलग से सहनी पड़ती है आम जनमानस की परेशानी नही दिखाई दे रही है।, जनता आधार कार्ड सेंटर में अपना रोष व्यक्त करती है हम किसको सुनाए अपनी गाथा ,