उत्तराखण्ड
जयंती देवी ने अपने पति स्वर्गीय अर्जुन राम के मृत्यु घोषित करते हुए दिया आर्थिक मदद के लिए जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी को दिया प्रार्थना पत्र,
, पिथौरागढ़। जिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि जयन्ती देवी पत्नी स्व0 अर्जुन राम, निवासी ग्राम भट्यूडा पो० थरकोट तहसील व जिला पिथौरागढ द्वारा दिनांक 23.08.2024 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया गया है कि प्रार्थिनी के पति अर्जुन राम दिनांक 13.08.2024 को शवयात्रा के दौरान रामेश्वर घाट में नदी के तेज बहाव से नदी में बह गये थे। वर्तमान तक शव प्राप्त न होने पर प्रार्थिनी द्वारा उक्त को मृत्यु घोषित करते हुये आर्थिक सहायता दिये जाने का अनुरोध किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया हैं कि जयन्ती देवी पत्नी स्व० अर्जुन राम, निवासी ग्राम भट्यूडा पो० थरकोट तहसील व जिला पिथौरागढ़ के अनुरोध पर उक्त दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्री जांच हेतु उपजिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ को जांच अधिकारी / मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है। उपजिला मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ इस दुर्घटना के सम्बन्ध में जांच करने उपरान्त मजिस्ट्रीयल जांच आख्या उन्हें भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें।