उत्तराखण्ड
जो अखंड मंडलाकार में सर्वत्र व्याप्त है वही सदाशिव हैं महात्मा सत्यबोधानंद
जो अखंड मंडलाकार में सर्वत्र व्याप्त है वही सदाशिव हैं महात्मा सत्यबोधानंद
अजय उप्रेती लालकुआं
लालकुआं नगर में चल रही शिव कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है आज कथा के तीसरे दिन महात्मा सत्यबोधानंद जी ने शिव महिमा पर बखान करते हुए कहा कि अखंड मंडलाकार में तथा संपूर्ण चराचर जगत में जो सर्वत्र व्याप्त है जिनके इच्छा से यह सृष्टि चल रही है वही सदाशिव है महात्मा जी ने कहा कि शिवकल्याण के देवता हैं और उनकी कथा का श्रवण करने से व्यक्ति को सन्मार्ग की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि शिव कथा व्यक्ति को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देती है क्योंकि संपूर्ण शिव कथा मनुष्य के कल्याण के लिए ही कहीं गई है उन्होंने कहा कि जिस शिव कथा का ज्ञान नंदीश्वर ने सनत कुमारों को कराया और बाद में महामुनी सूत जी ने शौनक आदि ऋषियों को उसका ज्ञान करवाया और वर्तमान में आत्मतत्व के अनुभवी संत महात्माओं द्वारा यह ज्ञान भक्त समुदाय को प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शिव द्रोही को अथवा शिव के कार्य में बाधा डालने वाले को एक जन्म तो क्या किसी भी जन्म में मुक्ति नहीं मिलती है ना भक्ति मिलती है ना सुख मिलता है और न शांति मिलती है ऐसा व्यक्ति अधम योनि में वास करता है महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि जिस स्थान पर भी शिव कथा का आयोजन होता है वह स्थान साक्षात तीर्थ के समान हो जाता है लेकिन शर्त यह है कि व्यक्ति को कथा श्रवण पूरी एकाग्रता के साथ और निर्मल एवं निश्चल भाव से करना चाहिए इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा आलोकानंद महात्मा मानसानंद महात्मा प्रभाकर आनंद जी सावित्रीबाई सुमन ने भी शिव महिमा से ओतप्रोत भजन कीर्तन एवं प्रेरक प्रसंग सुनाकर कथा पंडाल में बैठे श्रद्धालु एवं प्रेमी जनों का मार्गदर्शन किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट दानी समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल सिया राम अग्रवाल सविता अग्रवाल भोला दत्त कफल्टिया रश्मि कवडवाल रमा कफल्टिया राज लक्ष्मी पंडित गोविंदी देवी शांति रावत हंशी देवीदत्त भट्ट हंसराज सपरा मधु अग्रवाल मनजीत कौर नंदी भट्ट नीलम शर्मा माला सिंह गीता राणा नीमा पांडे कुंती जोशी नंदी उप्रेती गीता जोशी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे