Connect with us

उत्तराखण्ड

जो अखंड मंडलाकार में सर्वत्र व्याप्त है वही सदाशिव हैं महात्मा सत्यबोधानंद

जो अखंड मंडलाकार में सर्वत्र व्याप्त है वही सदाशिव हैं महात्मा सत्यबोधानंद
अजय उप्रेती लालकुआं

लालकुआं नगर में चल रही शिव कथा में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है आज कथा के तीसरे दिन महात्मा सत्यबोधानंद जी ने शिव महिमा पर बखान करते हुए कहा कि अखंड मंडलाकार में तथा संपूर्ण चराचर जगत में जो सर्वत्र व्याप्त है जिनके इच्छा से यह सृष्टि चल रही है वही सदाशिव है महात्मा जी ने कहा कि शिवकल्याण के देवता हैं और उनकी कथा का श्रवण करने से व्यक्ति को सन्मार्ग की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि शिव कथा व्यक्ति को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देती है क्योंकि संपूर्ण शिव कथा मनुष्य के कल्याण के लिए ही कहीं गई है उन्होंने कहा कि जिस शिव कथा का ज्ञान नंदीश्वर ने सनत कुमारों को कराया और बाद में महामुनी सूत जी ने शौनक आदि ऋषियों को उसका ज्ञान करवाया और वर्तमान में आत्मतत्व के अनुभवी संत महात्माओं द्वारा यह ज्ञान भक्त समुदाय को प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शिव द्रोही को अथवा शिव के कार्य में बाधा डालने वाले को एक जन्म तो क्या किसी भी जन्म में मुक्ति नहीं मिलती है ना भक्ति मिलती है ना सुख मिलता है और न शांति मिलती है ऐसा व्यक्ति अधम योनि में वास करता है महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि जिस स्थान पर भी शिव कथा का आयोजन होता है वह स्थान साक्षात तीर्थ के समान हो जाता है लेकिन शर्त यह है कि व्यक्ति को कथा श्रवण पूरी एकाग्रता के साथ और निर्मल एवं निश्चल भाव से करना चाहिए इस अवसर पर महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा आलोकानंद महात्मा मानसानंद महात्मा प्रभाकर आनंद जी सावित्रीबाई सुमन ने भी शिव महिमा से ओतप्रोत भजन कीर्तन एवं प्रेरक प्रसंग सुनाकर कथा पंडाल में बैठे श्रद्धालु एवं प्रेमी जनों का मार्गदर्शन किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह खनवाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट दानी समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल सिया राम अग्रवाल सविता अग्रवाल भोला दत्त कफल्टिया रश्मि कवडवाल रमा कफल्टिया राज लक्ष्मी पंडित गोविंदी देवी शांति रावत हंशी देवीदत्त भट्ट हंसराज सपरा मधु अग्रवाल मनजीत कौर नंदी भट्ट नीलम शर्मा माला सिंह गीता राणा नीमा पांडे कुंती जोशी नंदी उप्रेती गीता जोशी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page