Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़को पर घूम रहे इन पशुओं से कब निजात मिलेगी ,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,,जिस तरह से बरसात का मौसम है और ये पालतू जानवर के शहर में घूमना किसी घटना को निमंत्रण देने योग्य है बीच सड़को पर बैठ जाना एवं जब कोई व्यक्ति इनको उठाता है तो एक दम आक्रमण कर देना ,वहीं आज सुबह आवास विकास के चौराह पर एक वृद्ध व्यक्ति बाल बाल बच गए बैल ने उन पर आक्रमण कर दिया जैसे तैसे अपनी जान बचाई और थोड़ा गिरने से चोटिल हो गए, उन्होंने घटना के बताया कि आज बच गया हु मैं नगर निगम प्रशासन इस तरह से आवारा पशुओं को क्यों रोड पर घूमने दे रहा है अगर किसी के पालतू पशु है तो उनको नोटिस जारी करे , ताकि इस तरह ये रोड पर न घूमे ,बरसात में ये बीच सड़को पर झुण्ड के साथ बैठ जाते हैं पूर्व में एक व्यक्ति की टकराने से मौत हो चुकी है। एवं इनसे यातयात भी प्रभावित होता एवं दुर्घटना का भय बना रहता है,ऐसा प्रतीत होता है जब कोई व्यक्ति इन पशुओं का शिकार नहीं होगा तभी नगर निगम प्रशासन की नीद खुलेगी,,नगर निगम द्वारा गोशाला का निर्माण किया गया है इन पशुओं को भी वही भेज दे ,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page