उत्तराखण्ड
• बिजली पोल व तार यदि जनता ने खुद ही खरीदकर लगाने हैं तो सरकार का काम क्या है? : माले
• बिजली पोल व तार यदि जनता ने खुद ही खरीदकर लगाने हैं तो सरकार का काम क्या है? : माले
भाकपा (माले) द्वारा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान जारी है।
जनसंपर्क के दौरान देखा गया कि पूरे बिंदुखत्ता क्षेत्र में जनता लंबे समय से विद्युत पोल और तारों की मांग कर रही है लेकिन लालकुआं विधायक और भाजपा सरकार ने पिछले पाँच साल एक भी नया बिजली पोल लगाये काट दिये हैं। जनता को स्वयं पैसा इकट्ठा करके बिजली पोल और तार लगाने पड़ रहे हैं।
माले नेताओं ने भाजपा सरकार की काहिली को लेकर कहा कि, “बिजली पोल व तार भी यदि जनता ने खुद ही खरीदकर लगाने हैं तो इस सरकार का काम क्या है? किस काम के लिए ये भाजपा सरकार है? जब न इस सरकार ने राजस्व गाँव बनाना है, न रोजगार देना है, न महंगाई कम करनी है, न गौला नदी पर तटबंध बनाने का काम करना है तब भाजपा सरकार और विधायक बताएं कि वे किस बात के लिए विधायक बने हैं यह किस काम की सरकार है।”
माले नेताओं ने कहा कि, “गौला नदी ने किसानों की कई एकड़ कृषि भूमि को काट दिया है। लेकिन भाजपा सरकार बारिश के कुछ दिनों में सक्रियता दिखाने की औपचारिकता पूरी करने के अलावा कुछ नहीं करती है। गौला के बहाव ने जिस क्षेत्र में भी आबादी की ओर रूख किया है उन क्षेत्रों में निरीक्षण करके इन्द्रानगर की तरह पानी के बहाव को आबादी की ओर
से हटाया जाए और बरसात का इंतजार करने के बजाय अविलंब तौर पर पक्के तटबंध बनाये जाना सुनिश्चित किया जाय।”
आज के अभियान में किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, माले जिला सचिव डॉ कैलाश, नैन सिंह कोरंगा, पुष्कर दुबड़िया, सौरभ नरूका, ललित मटियाली, गोविंद सिंह जीना, निर्मला शाही,कमल जोशी, बिशन दत्त जोशी, किशन बघरी, विमला रौथाण, धीरज कुमार, शिव सिंह आदि शामिल रहे।