उत्तराखण्ड
विवाह समारोह सँयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई,
अजय कुमार वर्मा
हल्द्वानी ,,विवाह समारोह सँयुक्त व्यापार संघर्ष समिति की आज क्रिस्टल बैंकट हाल में एक बैठक समिति संयोजक नवीन पांडे सन्नू जी के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख रूप से विवाह समारोह में आ रही दिक्कतों के विषय में चर्चा की गई, जिसमें रात्रि 12 बजे बाद भोजन ना परोसने, इवेंट तैयार करने के बाद 90 प्रतिशत पैमेंट,और रात्रि 10 बजे के बाद बैंड नहीं बजाने जैसे प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हुआ।जिसमें ग्राहकों से निवेदन किया गया है कि उक्त नियम आपके विवाह समारोह को ठीक प्रकार से समय पर संपन्न कराने हेतु ही उक्त निर्णय लिया गया है,जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।बैठक में बैंकट हाल संरक्षक प्रकाश भट्ट, टैंट एसोसिएशन संरक्षक भोला दत्त भगत, केटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और विवाह समारोह सँयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के सह संयोजक रूपेंद्र नागर ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन महानगर टैंट व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया, बैठक में स्टैंडर्ड स्वीट एवं कैटर्स के स्वामी प्रेम गुप्ता, सीन कैटर्स के स्वामी हमन सच्चर ,वी एस कैटर्स के स्वामी विजय बिस्ट, दीप कैटर्स के स्वामी परमजीत सिंह, खाना खजाना के स्वामी शिव कुमार,जय नन्दा बैंकट के स्वामी विमल तौलिया, हर्षिता बैंकट के स्वामी गोपाल भट्ट, वसुंधरा बैंकट के स्वामी योगेश रावत, रुद्राक्षी लॉन के स्वामी संजय अग्रवाल, शंकर कैटर्स के स्वामी लक्ष्मण सिंह, महानगर टैंट एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मण सिंह बिस्ट, मनोज कपिल, चंदन साह, योगेश तिवाड़ी, राजू प्रजापति, आर पी कैटर्स के स्वामी रामप्रसाद,दीपक कन्याल,नंदकिशोर कर्नाटक,नवीन बोहरा, हेम क्युराहरीश दर्मवाल, मिलन बैंकट के स्वामी प्रमोद पलड़िया चंदन मेहता,हरिओम गुप्ता, प्रिंस कैटर्स के स्वामी राजू सती सहित सैकड़ों विवाह समारोह से संबंधित व्यापारी उपस्थित रहे।समिति द्वारा अगली बैठक 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे क्रिस्टल बैंकट हाल में आयोजित करने और उक्त नियम को प्रशासन के समक्ष रख मजबूती से धरातल पर उतारने को तैयारी की है।जिससे विवाह समारोह से संबंधित कार्य सही समय पर सफलतापूर्वक संपादित हो सकें।