उत्तराखण्ड
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के धरना स्थल पर हम सुरक्षित नहीं है चंद दूरी पर स्थित चौकी होने के बावजूद भी,
एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउण्डेशन के अनिश्चितकालीन धरने का 34 वा दिन तथा भूख हड़ताल का लगातार धरना जारी हैं लेकिन चंद सवाल में पुलिस चौकी होने पर भी हम सुरक्षित नहीं है जिस तरह लगातर 28 वा दिन जारी रहा धरना स्थल पर स्वार चोरी कि जा चुकी है। पहली चोरी में धरना स्थल से 1500 रु0 तथा दूसरी बार 1 दिन को प्रातः उसे 8:30 के बीच,02/09/2012 में चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष बबलू का मोबाइल, पावर बैंक तथा मंगठन के पदार्थकारियों का रुपया तक चोरी कर लिया गया है। लगभग 5500 कर तक धरना स्थल से चोरी किया जा चुका है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष खानू का कहना है। कि उनके मोबाइल में भर्ती से संबंधित बहुत जरूरी जानकारियाँ थी ऐसा लगता है। कि साजिश के तहत उनका मोबाइल चोरी हो सकता है।आज धरना स्थल पर संगठन के प्रदेश समीप कि भूख हड़ताल का 5वाँ दिन हो गया है लेकीन आज थाना स्थल पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी क गई तथा जल्द से जल्द नर्मेज के भर्ती को वर्षवार करने के लिए नरेबाजी कि गठे धरना स्थल पर रघुबीर सिंह मुकेश वेशल भगवती प्रमाद गौरव माया, फिरन, रजनी, हांगता होना राजेश मौजूद रहे















