Connect with us

उत्तराखण्ड

स्कूटी की डिग्गी से कर रहा था चरस की तस्करी, SOG/हल्द्वानी पुलिस की पैनी नज़र में 2.407 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, स्कूटी सीज,

पवनीत सिंह बिंद्रा

SSP NAINITAL के निर्देश में ताबड़तोड़ चैकिंग, अपराधी लगातार हो रहे गिरफ्तार ,,मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाये जा रहे ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान को सार्थक करने हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से बचाने हेतु चप्पे-चप्पे पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल के निर्देशन एवम नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी के परिपेक्ष में एसओजी प्रभार संजीत राठौर एवम कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चौकी मण्डी क्षेत्रान्तर्गत अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर दिनांक- 17/09/2024 को *चैकिंग के दौरान स्कूटी एक्टिवा नम्बर DL-12SM-3273 को चैक किया गया तो स्कूटी की डिग्गी से अवैध 2.407 kg चरस बरामद हुई,चालक को गिरफ्तार कर थाना हल्द्वानी में एफआईआर न0 336/24 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम जोगा सिंह पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि बरामद चरस की डिलिवरी किसी व्यक्ति को देनी थी जिसको अभियुक्त का साथी कुंदन रौतेला पुत्र गंगा सिंह निवासी कैमू पोस्ट गोगिना बागेश्वर जानता है, चरस कहां से आयी थी इसके बारे में कुंदन रौतेला को जानकारी होना बताया। कुंदन रौतेला की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारी-
जोगा सिंह पुत्र स्व० प्रेम सिंह नि० ग्राम नामिक थाना नाचनी जिला पिथौरागढ हॉल गोरापडाव हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष

बरामदगी-
1- चरस 2.407 kg
2-चरस तस्करी में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी DL-12SM-3273

पुलिस टीम- – उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी (एसओजी)
– उ0नि0 श्याम सिंह चौकी मण्डी थाना हल्द्वानी – हे0का0 ललित श्रीवास्तव, (एसओजी) – कानि0 चन्दन नेगी (एसओजी) – कानि0 अमर सिंह चौकी मण्डी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page