उत्तराखण्ड
वाह वाह गुरु गोविंद सिंह अपे गुरूचेला ।
जागत गुरु साहिब श्री गुरु नानक देव जी की दसवीं जोत साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंघ जी के 354 वे प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में आज पांचवी प्रभातफेरी प्रातः 5.30 बजे गरुद्वारा सिंघ सभा से शुरू होकर मीरा मार्ग, रामपुर रोड, विष्णु पूरी, गली नंबर 8,9 होते हुए गुरुद्वारा हरि कृशन साहिब जी, रामपुर रोड गाली नंबर 6 पहुंची। शबदी जत्थों के रूप में समूह संगत ने गुरु साहिब द्वारा उच्चारण की हुए बाणी का गायन किया। संगत ने अपने घरों को रोशनी की मालाओं से सजाकर, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर और रामपुर रोड गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष स रंजीत सिंघ जी ने रामपुर रोड गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स.अमरीक सिंघ व प्रभातफेरी में पहुंची समूह संगत का धन्यवाद किया। इस क्रम में कल छठी प्रभातफेरी गरुद्वारा गुरुनानक पूरा, हल्द्वानी जाएगी| प्रभातफेरियां 5 जनवरी तक चलेंगी।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के स्टेज सेकेट्री जसवंत सिंघ सलूजा ने आगे के प्रोग्राम की जानकारी दी:-
मुख्य आयोजन
7 जनवरी को रामलीला मैदान से नगर कीर्तन 11.30 बजे निकलेगा।
धार्मिक दीवान
8 व 9 जनवरी की शाम को गुरद्वारा साहिब में व 9 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से 4 बजे तक रामलीला मैदान में धार्मिक दीवान सजेंगे जिसमे बाहर से आये पंथ के महान कीर्तनिये भाई प्यारा सिंघ जी,प्रचारक भाई निशान सिंघ जी व कवि सज्जन गुरबाणी,इतिहास व कविताओं से संगत को निहाल करेंगे।आज प्रभात फेरी में रंजीत सिंघ आनंद,अमरीक सिंघ आनंद, रविंदरपाल सिंघ शंटी , गुरविंदर सिंघ, अमरजीत सिंघ साहनी, जसपाल सिंघ चंडोक, तजिंदर सिंघ, रविंदरपाल सिंघ, हरविंदर सिंघ आनन्द,मनप्रीत सिंघ, दलजीत सिंघ, भुप्रीत सिंघ, कमलदीप सिंघ ओबरॉय, अमरजोत सिंघ सेठी, परमजीत सिंघ पम्मा, इंदरपाल सिंघ आदि ने सहयोग किया।