उत्तराखण्ड
विनोद गोस्वामी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था०नि० पिथौरागढ़ उल्लिखित व्यवस्था के लिए तत्त्काल प्रभाव से निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभारी/सह प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त ,,
पिथौरागढ़।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थ०नि० पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया है कि आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन.2024 के सफल संचालन के लिए जनपद पिथौरागढ़ में स्थित समस्त निकायों यथा नगर निगम पिथौरागढ़ नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी के स्थानीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन के सफल सम्पादन एवं विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किये जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश संख्या.126 दिनांक 05,नवम्बर 2024 में ऑशिक संशोधन करते हुए मैं विनोद गोस्वामी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था०नि० पिथौरागढ़ उल्लिखित व्यवस्था के लिए तत्त्काल प्रभाव से निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभारी/सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त करता हूँ।
जिनमें मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डा0 दीपक सैनी मो0न0.9953102837 को आदर्ष आचरण संहिता एवं पंचास्थानि अधिकारी पंचास्थानि चुनवालय पिथौरागढ़ का प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम पिथौरागढ़ राजदेव जायसी मो0 7409739149, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिशद डीडहाट सूरज प्रकाष मो0 8126408042, अधिषासी अधिकारी, नगर पालिका परिशद धारचूला सौरभ त्रिपाठी मो0 9719530289, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिशद बेरीनाग भगवत पाण्डेय मो0 8979782840, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिशद गंगोलीहाट मो0 6395764496 एवं अधिषासी अधिकारी, नगर पंचायत मुनस्यारी मो0 7830093828 को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग, से प्राप्त निर्देषों के क्रम में संबंधित निकाय हेतु नियुक्त सहायक प्रभारी अधिकारी आदर्ष आचरण संहिता का अनुपालन सुनिष्चित करते हुए प्रतिदिन की कृत कार्यवाही से प्रभारी अधिकारी आचरण संहिता को अनुपालन आख्या उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त योगेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ मो०न०.6650238912 को उप जिला निर्वाचन अधिकारी का प्रभारी नियुक्त किया गया है इनके द्वारा निर्वाचन सम्बंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ के माध्यम से ससमय निष्पादित करवाया जाना, तथा निर्वाचन सम्बंधी कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आयोग द्वारा वांछित विभिन्न सूचनाओं को समय से प्रेषित किया जायेगा। रमा गोस्वामी/जिला विकास अधिकारी मो०नं0.9410942000 को प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं गौरव कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पिथौरागढ़। मो0न0.9411348370 को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं इनके द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त कार्मिकों की सूची के अनुसार मतदान/मतगणना /जौनल/ सैक्टर मजिस्ट्रेट आदि कार्मिकों का कम्प्यूराइज्ड नियुक्ति आदेश तैयार किया जाना ससमय सुनिश्चित करेगें, निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त डयूटियों तथा मतगणना कलैक्शन सैन्टर पर की जाने वाली तैनातियों एवं निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न नियुक्तियों के प्रस्ताव तैयार कराना, नियुक्ति आदेशों को सम्बन्धित विभागाध्यक्ष /कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से वितरित किया जाना सुनिश्चित करेगें। अमरेन्द्र चैधरी मुख्य कृषि अधिकारी पिथौरागढ़ मो0नं0.9412319543 को प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है एवं डॉ० दीपेन्द्र महर प्रभारी प्रधानाचार्य रा०उ०मा०वि० जजुराली। मो० न०.9411795296,नीरज जोशी सहायक अध्यापक रा०उ०मा०वि० पाभें मो0नं0.9639287071 को सहायक प्रषिक्षण का सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है इनके द्वारा आर०ओ०/ए०आर०ओ०/प्रभारी अधिकारी /सहायक प्रभारी अधिकारीध/मतदान व मतगणना कार्मिकों को चरणवार आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाना तथा निर्वाचन परिणामों को आनलाईन प्रदर्शित किया जाना तथा तद्सम्बन्धी आयोग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
निरंजन प्रसाद जिला संख्याधिकारी पिथौरागढ़ मो0न0.8954470908 को प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोलरुम/शिकायत /सूचना एवं गणेश चन्द्र अपर संख्याधिकारी जिला संख्याधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ मो0न0.9411524205 को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त सूचनाओं को संकलित किये जाने के साथ ही सूचनाओं को अभिलेखों में पंजीकृत करते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग को ससमय सूचना प्रेषित करेगे तथा निर्वाचन से सम्बन्धित प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण निर्वाचन की तिथि से निर्वाचन की समाप्ति तक किया जाना सुनिश्चित करेगें। हरीश आर्या जिला पंचायतराज अधिकारी पिथौरागढ़ मो०न०.9412977300 प्रभारी अधिकारी मतपत्र/डांकमत पत्र एवं बैलेट बाक्स व्यवस्था मतदान सामग्री वितरण नियुक्त किया गया है इनके द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले मतपत्रों को आयोग के निर्देशानुसार छपाई कर प्राप्त किया जाना तथा उनका उचित रख-रखाव व मतपत्रों का वितरण कर पंजिका में अंकन करते हुए निर्वाचन उपरान्त समस्त अभिलेखों को पंचास्थानि चुनावालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। पंकज कुमार अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा पिथौरागढ़ मो०.7249970003 प्रभारी अधिकारी/टैन्ट बैरिकेटिंग एवं खान-पान व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया गया है इनके द्वारा नामाकंन मतदान /मतगणना कार्मिको के पूर्वाभ्यास दिवसों में बैरीकेटिंग मतगणना व्यवस्था हेतु टैन्ट, फर्नीचर, मतगणना स्ट्रॉगरुम तैयार करना, बैरीकेटिंग, सामियाना, कनात आदि की व्यवस्था तथा उक्त दिवसों में चाय, पानी हल्का नाश्ता इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित मानक के अर्न्तगत निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान प्रमुख घटनाओं की वीडियोग्राफी आर०ओ० कक्ष/स्ट्राग रूम एवं मतगणना कक्ष हेतु सी०सी०टी०बी० कैमरा की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। लक्ष्मण सिंह टोलिया मुख्य कोषाधिकारी पिथौरागढ़। मो०न0.9897131978 को प्रभारी अधिकारी आय-व्यय नियुक्त किया गया है इनके द्वारा मुख्य कोषाधिकारी नगर निगम पिथौरागढ़ के निर्वाचन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय विवरणों की जाँच कर तथा सम्बन्धित कोषाधिकारी के माध्यम से नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत आय-व्यय विवरणों की जाँच /सत्यापन कराना सुनिश्चत करेगें।
असित कुमार झा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पिथौरागढ़। मो0नं0.9319948548 को प्रभारी अधिकारी यातायात रवि शेखर कापड़ी सहायक प्रबन्धक उ०परिवहन निगम पिथौरागढ़ मो0नं0.9997447054 को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है है इनके द्वारा निर्वाचन हेतु योजित किये जाने वाले भारी/हल्के वाहनों का अधिग्रहण, रुटचार्ट के अनुसार वाहनों का तहसील/निकायवार आवंटन तथा निर्वाचन उपरान्त अधिग्रहित वाहनों की लाग बुक, रिलीज आदेश, वाहन पंजिका के साथ ही ईधन आपूर्ति के बिल सत्यापित कर भुगतान हेतु समस्त अभिलेखों के साथ पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। हरक राम कोहली मुख्य शिक्षाधिकारी पिथौरागढ़ मो0नं0.9568862686 को प्रभारी अधिकारी सामग्री वितरण/संग्रहण एवं तरूण कुमार पंत जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक पिथौरागढ़ मो0नं0.9568862686 को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके द्वारा
नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु प्रयोग में लायी जाने वाली विभिन्न सामग्री्/प्रपत्रों/मतदान प्रकोष्ठों/कैनवास बैग/ब्रास सील तसम्बन्धी स्टेशनरी आदि को समयान्र्तगत मतदान पार्टियों को उपलब्ध करायेंगे तथा मतदान पार्टी के वापसी उपरान्त संग्रहण कर पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ को हस्तगत करेंगे। भुवन सनवाल जिला पूर्ति अधिकारी पिथौरागढ़ मो0नं0.8789907721को प्रभारी अधिकारी ईधन व्यवस्था नियुक्त किया गया है इनके द्वारा नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की अवधि में सम्बन्धित निकायों में स्थित पेट्रोल पम्पों को आरक्षित ईंधन रखे जाने एवं निर्वाचन में प्रयुक्त किये जाने वाले हल्के/भारी वाहनों में ईंधन की आपूर्ति बिल पर्ची के आधार पर करते हुए आपूर्ति किये गये ईंधन का समायोजन करते हुए समस्त अभिलेखों सहित भुगतान हेतु बिल सक्षम अधिकारी/स्वंय करते हुए पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।कृपाल टम्टा सहायक जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ मो0न0.8057110066 को प्रभारी अधिकारी प्रेस मीडिया एवं प्रेक्षक व्यवस्था नियुक्त किया गया है इनके द्वारा निर्वाचन से सम्बधित समस्त सूचनाओं का प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक माध्यमों से समुचित प्रसारण एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों के जनपद आगमन पर ठहरने, भोजन, वाहन इत्यादि की व्यवस्था यथा समय सुनिश्चित करायेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 पिथौरागढ़ ने समस्त अधिकारियों को निर्देष दिए है कि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जायेगा, तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथलता अक्षम्य होगी। वे अपने सहयोगार्थ अपने अधीनस्थ स्टाप का सहयोग लेगें।