उत्तराखण्ड
विधानसभ सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं समयबद्धता से सम्पन्न कराने हेतु बुद्धवार को विकास भवन सभागार में ईसीआईएल के इन्जीनियरों द्वारा जनपद के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण
RS. Gill
रूद्रपुर – विधानसभ सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं समयबद्धता से सम्पन्न कराने हेतु बुद्धवार को विकास भवन सभागार में ईसीआईएल के इन्जीनियरों द्वारा जनपद के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया।
नोडल अधिकारी इवीएम जागरूकता एवं परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण की सभी बारियाॅ सीखते हुए तहसील स्तर पर त्रुटिरहित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने तहसील स्तर पर जनता के बीच जाकर ईवीएम से मौक पोल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु तहसील स्तर पर जनता के बीच जाकर जनता से माॅक पोल कराने व जागरूक करने को कहा।
ईसीआईएल के इंजीनियरों युगराज मनीष भट्ट, अज़हरूद्दीन तथा मुदस्सिर ने एम-3 माॅडल की बीयू, सीयू तथा वीवीपेट के माध्यम से हैण्ड्स आॅन प्रशिक्षण दिया जिसमें तीनों यूनिटों के कनैक्शन, बैटरी लगाने, सम्भावित एरर एवं उनका मतलब व निस्तारण सहित सभी तकनीकि बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी देने के साथ ही माॅक पोल की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 78 मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग राजेन्द्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि मनोज कुमार, कुन्दन गिरि गोस्वामी, रिजदान खान, कनिष्ठ अभियन्ता लोनिवि अजीत कुमार सतसंगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इशरार हुसैन, तनुज धामी, अनुदेशक देवकी नन्दन जोशी, जगप्रीत सिंह, कृष्ण अवतार, राजेश कुमार, रईस अहमद, पंकज सिंह, उमेश चन्द्र गहतोड़ी, दिनेश सिंह बिष्ट, रविन्द्र कुमार, अनुज कुमार, योगेन्द्र शर्मा, महेश प्रसाद आर्या, प्रकाश सिंह राणा, सतीश कुमार, गौरव आर्य, अरविन्द शेखर, इन्दर सिंह मेहरा, दिनेश सम्मल, राजकुमार सिंह, कैलाश चन्द्र, आदि उपस्थित थे।