Connect with us

Uncategorized

बनभूलपुरा संघर्ष के संयोजक उवेस राजा ने सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर प्राचार्य अरुण जोशी को ज्ञापन सौंपा,

हल्द्वानी बनभूलपुरा संघर्ष समिति के संयोजक उवेस राजा के नेतृत्व में ,प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अरुण जोशी जी से मुलाक़ात कर सुशीला तिवारी अस्पताल की अव्यवस्था के बारे मे जानकारी दी।जिसमे कुमाऊ का सबसे बड़ा अस्पताल हल्द्वानी मे है लेकिन यहाँ एक हार्ट का डॉक्टर तक नहीं है जिसकी वजह से लोगो को यहाँ से रेफर करके बाहर दिल्ली या ऋषिकेश जाना पड़ता है इसलिए जल्द से जल्द एक कोर्डियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करवाने के लिए कहा गया। रात को 12 बजे के बाद कुछ जूनियर डॉक्टर का व्यवहार मरीज़ के साथ ठीक नहीं रहता है उसके लिए स्पेशल व्यवहारिक डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के लिए बोला। अल्ट्रासॉउन्ड और एक्सरे व खून की जांचे महंगी हो गयी है उसको पुराने रेट पर करने के लिए कहा गया।
व गायनी विभाग और न्योरो सर्जन विभाग की व्यवस्था सुधारने के लिए बोला गया। जिस पर आश्वासन मिला की जल्द से जल्द सरकार को ये सभी परेशानियों से अवगत कराकर व्यवस्था सुधारने का निर्णय लिया जायेगा। मेरा संघर्ष जारी था और जारी रहेगा। तथा रेफरल सेंटर बन कर रह गया है,ज्यादा तर चिकित्सक निजी अस्पताल में अपना समय दे रहे हैं दिन में सुशीला तिवारी अस्पताल में अपनी सहभागिता निभाने का फर्ज बखूबी निभा रहे हैं लेकिन वहीं ओपीडी में के मरीजों को सरकारी तंत्र का हवाला देते हुए कहा जाता है कि यहां के ईलाज के भरोसे में मत रहना ये तो सरकारी है , यहां पर आपका नंबर नहीं आ पाएगा ,,आप ,दो बजे बाद निजी अस्पताल में आना जहां पर मैं आपको मिल सकता हूं और बेहतर ट्रीटमेंट मिल जाएगा आपको आज आधे से ज्यादा चिकित्सकों की मानवता खत्म हो चुकी है पगार सरकार से ले रहे हैं और बदनामी भी सरकार की कर रहे हैं सरकार तमाम तरह के चिकित्सक के दावे करती हैं लेकिन सच तो यही है सुशीला तिवारी अस्पताल इन चिकित्सकों की वजह से बदनाम हो चुका है,,

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page