उत्तराखण्ड
उत्तराखंड आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 6 महीने के बाद प्रत्येक बेरोजगार को 5000 भत्ता दिया जाएगा ,,अरविंद केजरीवाल
– हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो प्रत्येक बेरोजगार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा इसके अलावा स्थानीय उद्योगों में 80% स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा इसके साथ ही केजरीवाल ने सरकार बनने के 6 महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया।केजरीवाल आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने तिरंगा संकल्प यात्रा में भाग लेने से पूर्व पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में युवाओं के दर्द को समझते हुए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 6 घोषणा कर रही है। जिसे हर 6 महीने के अंदर पूरा करेगी । सभी बिंदुओं पर आम आदमी पार्टी सरकार आने पर अपना वादा निभाएगी प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार कुमाऊं मंडल प्रभारी भूपेश उपाध्याय सहित कई नेता उपस्थित थे