Uncategorized
हिंदी दिवस 2025 पर गांधीनगर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की प्रभावशाली उपस्थिति,
गांधीनगर, 15 सितम्बर। महात्मा मंदिर कन्वेंशन एंड एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित हिंदी दिवस 2025 एवं पांचवां अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी ने अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी। इस राष्ट्रीय आयोजन का शुभारंभ माननीय गृह मंत्री एवं राजभाषा मंत्री श्री अमित शाह द्वारा किया गया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने प्रेरणादायी वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और संवेदनाओं को जोड़ने वाला सेतु है। डिजिटल युग में हिंदी के सशक्तिकरण और उच्च शिक्षा में इसके बढ़ते महत्व पर बल देते हुए उन्होंने हिंदी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित किया। उनके विचारों को उपस्थित विद्वानों और प्रतिभागियों ने अत्यंत सराहा।सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय की प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया गया और मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में देशभर से शिक्षाविद्, शोधार्थी और राजभाषा अधिकारी शामिल हुए और हिंदी को राष्ट्र की एकता का सूत्र मानते हुए इसे और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
















