उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने बनाया ऑनलाइन शिक्षा में नया कीर्तिमान,
हल्द्वानी। उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक MOOCs संचालित करने वाला विश्वविद्यालयहल्द्वानी, अक्टूबर 2025 – उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने राज्य में ऑनलाइन शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए भारत सरकार के SWAYAM प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक Massive Open Online Courses (MOOCs) संचालित करने का रिकॉर्ड बनाया है। जुलाई 2025 सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा चलाए गए 12 MOOCs में कुल 42,454 शिक्षार्थियों ने नामांकन किया, जो अभी तक किसी भी सत्र में दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्या है। इन कोर्सों में साइबर सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, वेब टेक्नोलॉजी, प्रबंधन, शिक्षा और जीवन कौशल जैसे विविध विषयों को शामिल किया गया है।UOU का प्रमुख पाठ्यक्रम ‘Introduction to Cyber Security’ भारत के शीर्ष non-NPTEL MOOCs में शामिल है, जिसमें अब तक 1.29 लाख शिक्षार्थी नामांकित हो चुके हैं। इसी तरह ‘Web Technology’ (26,225), ‘Digital Forensics’ (24,168) और अन्य पाठ्यक्रमों ने भी विश्वविद्यालय की डिजिटल शिक्षा में अग्रणी भूमिका को मजबूत किया है। अब तक कुल 2,06,536 शिक्षार्थी, जिसमें 60 से अधिक देशों के विद्यार्थी हैं, UOU के MOOCs से जुड़ चुके हैं।विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि का श्रेय दूरदर्शी नेतृत्व, अनुभवी शिक्षकों, मजबूत शैक्षणिक ढांचे और आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को जाता है। विश्वविद्यालय gamified learning, micro-credentials और bilingual content जैसे नवाचारों के माध्यम से पढ़ाई को और रोचक व प्रभावी बना रहा है। हाल ही में SWAYAM बोर्ड ने UOU के एक कोर्स को आठ भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए चुना है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विस्तार हो सकेगा।UOU ने हिंदी माध्यम में MOOCs को विकसित करना भी शुरू कर दिया है और अब ‘AI for All’ नामक हिंदी MOOC बनाने की योजना है। साथ ही, विश्वविद्यालय ने इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन की दिशा में भी कदम बढ़ाए हैं—ADB परियोजना के तहत EMPC (Educational Multimedia Production Centre) प्रस्तावित किया गया है। इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादन सुविधाओं को मजबूत करने और आवश्यक हार्डवेयर व मानव संसाधन उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहानी ने कहा, “हमारे MOOCs के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह और भरोसा विश्वविद्यालय की गुणवत्ता में उनकी आस्था का प्रमाण है। दो लाख से अधिक नामांकन के आंकड़े से स्पष्ट है कि UOU उच्च शिक्षा को अधिक सुलभ, लचीला और प्रासंगिक बना रहा है।”विश्वविद्यालय NEP 2020, NCTF और NSQF के लक्ष्यों के अनुरूप लाइफ-लॉन्ग लर्निंग और कौशल आधारित शिक्षा का विस्तार भी निरंतर कर रहा है।


























