Connect with us

उत्तराखण्ड

क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी। क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और राज्यगीत के साथ हुआ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिनमें लोकगीत, लोकनृत्य तथा राज्य की संस्कृति पर आधारित नाट्य मंचन शामिल रहे। पारंपरिक वेशभूषा में सजे विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की झलक प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब सराहना पाई।प्रधानाचार्य श्री बीoबी पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, वीर सपूतों और प्राकृतिक सौंदर्य पर हमें गर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों से राज्य के सर्वांगीण विकास में सक्रिय योगदान का आह्वान किया।कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर देशभक्ति एवं उत्तराखंडी गौरव के रंग में रंगा हुआ नजर आया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page