Connect with us

उत्तराखण्ड

उतरांचल राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा पैरा ओलिंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार का सम्मान किया गया

Repoting by kamal rajpal

डॉ अलकनंदा अशोक पुनः निर्विरोध अध्यक्ष,बी एस मनकोटी पुनः सचिव व राम अवतार कोषाध्यक्ष बने

उतरांचल राज्य बैडमिंटन संघ द्वारा पैरा ओलिंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार का सम्मान किया गया

आज दिनांक 24 अक्तूबर को , हल्द्वानी में उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ I

बैठक में एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई I

कोविड 19 की वजह से लम्बे समय से रुकी राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को शुरू करने की चर्चा हुई I बैडमिंटन प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न स्थानों का चयन किया गया I

हल्द्वानी में सीनियर , उधम सिंह नगर मैं जूनियर व हरिद्वार में सुब जूनियर प्रतियोगिताए प्रस्तावित की गई I

खिलाडियो हेतु ट्रेनिग कैम्पों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया I

लक्ष्य सेन , आदिती भट्ट , मनसा रावत,अंश नेगी तथा वेटरंस खिलाडियो के हाल की उपलब्धि पर संघ द्वारा बधाई प्रेषि की गई I

उतरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चार वर्षीय चुनाव निर्विरोध सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए I

डॉ अलकनंदा अशोक पुनः निर्विरोध अध्यक्ष,बी एस मनकोटी पुनः सचिव व राम अवतार कोषाध्यक्ष बने I

बाकी पदों हेतु निर्वाचित अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव बी एस मनकोटी को अधिकृत किया कि एक हफ्ते के अन्दर नाम घोषित करें I

डी जी पी अशोक कुमार ,चीफ पैटर्न , अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी व पूरी टीम ने अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार जिन्होंने हाल ही में टोक्यो पैरा ओलिंपिक में ब्रोंज मैडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया को सम्मानित कियाI I सम्मान स्वरुप मनोज सरकार को चांदी का रैकेट भेंट किया गया I

बैठक की अध्यक्षता डॉ अलकनंदा अशोक व संचालन बी एस मनकोटी द्वारा किया गया तथा बैठक के सफल आयोजन के लिए नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रितेश बिष्ट व सचिव नरेंद्र भूटानी का धन्यवाद पारित किया गया I

बैठक में ,रितेश बिष्ट , नरेन्द्र भूटानी ,मनमोहन सिंह ,हेम पाण्डेय , विष्णु शर्मा , संजय ठाकुर, नवनीत शेटी, ,आशुतोष शर्मा , जगदीश नेगी , राजेन्द्र बंप्रशांत जोशी, वासु पाण्डेय जगमोहन सिंह फर्तियल ,जी एस बुदियाल ,राकेश दोबाल ,अशितोश शर्मा .बलजीत सिंह ,योगेश जैन ,अरविन्द पाण्डेय समेत पुरे प्रदेश से पदाधिकारी व सदस्य Iबी एस मनकोटी सचिव उत्तरांचल राज्य बैंडमिंटन संघ उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page