Connect with us

उत्तराखण्ड

केंद्रिय रक्षा एवम् पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार ने नैनीताल पुलिस के अधिकारियों के साथ की बैठक, NDPS में बरामदगी व आपदा राहत कार्यों को सराहा, दिए निर्देश

केंद्रिय मंत्री, , अजय भट्ट, रक्षा एवम् पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा सर्किट हाउस काठगोदाम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जनपद नैनीताल पुलिस के मैदानी क्षेत्रों के राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-आपराधिक घटनाओं तथा महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए इफेक्टिव एक्शन प्लान तैयार किया जाय।नशे के विरुद्ध विशेष कार्ययोजना बनाई जाय तथा निरोधात्मक कार्यवाहियों में भी तेजी लाई जाय। नशे के अड्डों को लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से चिन्हीकरण कर वैधानिक कार्यवाही की जाय।नए नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने के लिए स्थान चिन्हीकरण की कार्यवाही भी करें जिससे की नशे की लत से निजात पाने के लिए प्रभावी रिहैबिलिटेशन किया जा सके।नशे के मुख्य कारोबारियों को टारगेट करना अति आवश्यक है। जिससे की नशे के व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।जनपद में स्थानीय स्तर पर नशे के विरुद्ध काउंसलिंग सेशन चलवाए जाए। युवा गलत रास्ते पर न जाने पाए, उनके भविष्य सुरक्षित रहे। फोर्स मैनेजमेंट भी अतिआवश्यक है। एसएसपी नैनीताल पुलिस की कार्यशैली तथा डेप्लॉयमेंट का समय समय पर रिव्यू करें। जिससे जनपद पुलिस प्रभावी रूप से कार्य कर सके। थानों में रजिस्टर्ड हिस्ट्रीशीटरो की कड़ी निगरानी की जाय। तथा उनकी गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जाय। जघन्य अपराधों के खुलासे के लिए भरोसेमंद तथा कुशल टीम ही नियुक्त करें। ताकि पुलिस ऑपरेशनों में अच्छे परिणाम हासिल हों। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में प्रो एक्टिव रूप से कार्य कर नशे की चैन को तोड़ने के लिए भरसक प्रयास करें।नशे के संबंध में जागरूकता तथा लगाम लगाने के लिए सीएलजी सदस्यों के साथ समय समय पर गोष्ठी आयोजित की जाय। इसमें जागरूक तथा एक्टिव लोगों को ही रखा जाय। महिलाओं को सीएलजी ग्रुप में विशेष रूप से शामिल किया जाय। स्थानीय पुलिस भी महिलाओं को इस ओर जुड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें।मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद पुलिस की जनशक्ति को सुदृढ़ करने तथा पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड तथा मुख्य सचिव से वार्ता कर पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई।

पीएसी को 01 प्लाटून को भवाली में ही स्थापित किया जाय जिससे की किसी भी प्रकार आपदा के दौरान प्रभावी रेस्क्यू कार्य किया जा सके।विगत महीनों में आपदा के दौरान नैनीताल पुलिस का रेस्क्यू वर्क अच्छा रहा है। मा0 मंत्री जी द्वारा एसएसपी नैनीताल को कुशल नेतृत्व करने तथा अधीनस्थ टीम को Disaster mitigation के लिए सक्रिय तथा प्रभावी रूप से कार्य करने के लिए बधाई दी गई।जनपद पुलिस के NDPS में किए गए निरोधात्मक कार्यों की सराहना की गई। पुलिस से बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष रूप से संपूर्ण मनोयोग से जनता की सेवा में कार्य करने की अपेक्षा की गई है।लोगों को पुलिस की उपस्थिति दर्शाने तथा विश्वास को मजबूत बनाने के भरसक प्रयास करें।

गोष्ठी के दौरान श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह, सीओ हल्द्वानी, श्री बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर, श्री संजीव कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल तथा मैदानी क्षेत्रों के थाना प्रभारी, प्रभारी एसओजी समेत अभिसूचना इकाई के प्रमुख मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page