उत्तराखण्ड
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बृजवासी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाओं सहित भीमताल विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मांगों को हल कराने के लिए नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा
भीमताल ,,पूरन बृजवासी के पत्रों को पूर्व में भी ‘पीएमओ’ ने लिया है संज्ञान’ आज भेजी मांगों में विधानसभा पहाड़ का पलायन रोकने एवं युवाओं को रोजगार देने हेतु भीमताल औद्योगिक घाटी में कंपनियां खोलने उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार देने, धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल के किसानों को समुचित लाभ दिलाने हेतु विधानसभा अंतर्गत मंडी खोलने, भीमताल विधानसभा की आम जनता एवं यहाँ आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विधानसभा क्षेत्र में बड़े आधुनिक चिकित्सा युक्त 200 बेड वाले हॉस्पिटल का निर्माण, विधानसभा की झीलों एवं पर्यटन क्षेत्रों के विकास, सौंदर्यीकरण हेतु केंद्र से स्पेशल बजट पास करने आदि कि मांगे रखी है भीमताल विधानसभा के बेरोजगार संघ अध्यक्ष पूरन चंद्र बृजवासी ने देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई संदेश एवं शुभकामनाएं भेजी साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड की दुरुस्त 57 विधानसभा भीमताल की प्रमुख समस्याओं को हल कराने, स्थापना, स्पेशल बजट की माँग रखी है, बेरोजगार संघ अध्यक्ष द्वारा भेजी गई मांगों में विधानसभा पहाड़ का पलायन रोकने एवं यहाँ के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने हेतु भीमताल औद्योगिक घाटी में कंपनियां शीघ्र खोलने, धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, भीमताल के किसानों को समुचित लाभ दिलाने हेतु विधानसभा अंतर्गत मिनी मंडी खोलने, भीमताल विधानसभा की आम जनता एवं यहाँ आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु विधानसभा क्षेत्र में बड़े आधुनिक चिकित्सा युक्त 200 बेड वाले हॉस्पिटल का निर्माण, विधानसभा की झीलों एवं पर्यटन स्थलों के विकास, सौंदर्यीकरण हेतु केंद्र से स्पेशल बजट पास करने आदि की माँग रखी है l🙏