उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉ सरोज नैथानी निदेशक, ने राष्ट्रीय कार्यक्रम द्वारा आशा संगनी पोर्टल व राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दिनांक 28 एवं 29 जून 2022 को हलद्वनी मैं डॉ सरोज नैथानी निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम द्वारा आशा संगनी पोर्टल व राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की गई, डॉ नैथानी द्वारा समीक्षा से पूर्व कलाधुगी स्थित समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया, डॉ नैथानी द्वारा गैर संचारी रोग, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मार्तत्व स्वास्थ शिशु स्वास्थ, एम0सी0एच0 पोर्टल, अंधता निवारण, कुष्ठ, टी0बी0, अर्बन स्वास्थ कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम,की समीक्षा की गई।
डॉ नैथानी द्वारा जनपद के अधिकारियो व कार्यक्रमो के नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये गये की राष्ट्रीय कार्यक्रमो की उपलब्धि प्राप्त करने हेतु योजना बनाकर टीम वर्क के साथ कार्य किया जाय जिससे जनमानस को स्वास्थ सम्बधिंत योजनाओं का सीधे फायदा मिल सके , सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रशार भी समय रहते करे ।
डॉ नैथानी द्वारा सुसीला तिवारी मैं एस0एन0सी0यू0 का निरीक्षण व महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया महिला चिकित्सालय पर डॉ नैथानी द्वारा आशाओं की समस्या सुनी व उनका निराकरण किया जिसके लिये आशाओं द्वारा उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया।
बेस चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान डॉ नैथानी द्वारा डायलेसिस यूनिट का निरीक्षण किया गया व मरिजों की समस्याओं को सुना गया डॉ नैथानी द्वारा डायलसिस यूनिट को बंद नही होने दिया जाएगा यह अस्वाशन मरिजों को दिया गया।
डॉ नैथानी द्वारा चंदन डाइगोसिस का निरीक्षण भी किया गया।
समीक्षा बैठक व निरीक्षण पर डॉ तरुण कुमार टम्टा, डॉ रश्मि पंत,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ उषा जंगपांगी,डॉ अनुम्पा ह्यांकी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी, मदन मेहरा, अजय भट्ट, सरयू नंदन जोशी, दीवान बिष्ट, पंकज तिवारी, बच्च्न कालाकोटी, सपना कांडपाल, मनोज बाबू, हरेन्द्र, हेम जलाल, बसंत गोस्वामी उपस्थित रहे,