उत्तराखण्ड
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative Dispute Resolution) के विषय पर बेविनार का आयोजन किया गया
नैनीताल 03 अक्टूबर 2021- रविवार को माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative Dispute Resolution) के विषय पर बेविनार का आयोजन किया गया। बेविनार में सिविल जज सी0डि0 श्री इमरान मौ0 खान द्वारा विवाद के वैकल्पिक समाधान के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। सिविल जज द्वारा आरबीट्रेशन, लोक अदालज, मिडिएशन तथा कन्सीलेएशन के द्वारा विवाद को सुलझाने के बारे में बताया गया। विवाद के वैकल्पिक समाधान (Alternative Dispute Resolution) के माध्यम से विवाद सुलझाने में बहुत कम समय लगता है, त्वरित न्याय प्राप्त होता तथा पक्षकारों के मध्य आपसी सम्बन्ध बने रहते है इसके अतिरिक्त न्यायालयों के लंबित मामलों की संख्या में भी कमी आती है। बेविनार में पैनल अधिवक्ता, पी0एल0वी0 व अन्य व्यक्यिों द्वारा भाग लिया गया।