उत्तराखण्ड
नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन,
नैनीताल – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला जज के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर सिविल जज शमा परवीन द्वारा प्ली बार्गेनिंग, अपराधियों की परिवीक्षा अधिनियम , अपराधों की प्रशमन अधिनियम, छूट के अधिकार, निशुल्क विधिक सहायता इत्यादि पर जेल बंदियों को जानकारी दी गई । उन्होंने के पास यदि किसी बंदी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वे अपने मुकदमे की पैरवी हेतू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एंड क्लीनिक की स्थापना की गई है। जिससे किसी बंदी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एंड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इस दौरान जेल अधीक्षक, अभीषेक जोशी ,हीरा सिंह आदि मौजूद रहे ।।