उत्तराखण्ड
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन ,
समाजवादी पार्टी के संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी के 83 वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रातः से ही कार्यकर्ताओं का श्रंधाजलि देने का सिलसिला चलता रहा सर्वप्रथम सपा उत्तराखंड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये । साथ ही नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय नेता जी जैसा संघर्ष राजनीति में बहुत कम लोगों ने ही किया है । श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि नेता जी उत्तराखंड के सबसे बड़े हितेषी थे । उन्होंने हमेशा उत्तराखण्ड के हित में निर्णय लेने के साथ साथ उत्तराखण्ड बनाने में भी उनकी मुख्य भूमिका रही । साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव जी जहाँ एक ओर दलित पिछड़े , किसानों व अल्पसंख्योंकों के हितेषी थे। वहीं समाज के सभी वर्गों के लिये उन्होंने हमेशा संघर्ष किए ।श्री सिद्दीक़ी ने कहा कि माननीय नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके अधूरे कामो को पूरा करने के साथ-साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के हाथो को मज़बूत करे ।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के समापन के बाद ग़रीब ज़रूरतमंदों को रज़ाइयाँ वितरण की गई श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जावेद सिद्दीक़ी ,अरशद अय्यूब, इस्लाम मिकरानी,दीपक अग्रवाल,अलीम अंसारी,संजय गुप्ता ,ज़मील मिकरानी,विक्की ख़ान, उमैर मतीन, रिज़वान अंसारी,अर्जुन सिंह,शकील अहमद, सहित तमाम लोग शामिल थे।