उत्तराखण्ड
देश के यश्वीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की माँग भारत सरकार से कर भेंट किये आपनी श्रद्धांजलि,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. आज उत्तरांचल पंजाबी माह सभा, यूथ विंग व उत्तराखंड सिख कोडरेशन कमिटी के सदस्यों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ सरदार मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन घंटाघर चौक देहरादून में आयोजित की गईं व भारत सरकार से उनके द्वारा देश के लीये दिये योगदान के लिए भारत रत्न की माँग की गईं वहीँ सरदार जसबीर सिंह बग्गा ने कहाँ कि वित्त मंत्री के रूप में आपने देश कि अर्थ व्यस्था को मजबूत किया और आपके द्वारा लगातार 10 वर्ष देश का प्रधानमंत्री रहने के दौरान आपने आम जनता को सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, मनरेगा जैसी अनेकों योजनाओं को लागू कर आम आदमी के जीवन में क्रन्ति ला कर जिम्मेदार नागरिक के रूप में विशेष शक्तियां प्रदान कि इस अवसर पर सुनील मस्सोन प्रदेश अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी माहसभा यूथ विंग, गुरजीन्दर सिंह आनंद, विकास वर्मा, गुलशन सिंह टोनी, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे