उत्तराखण्ड
94 वन आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा, प्रमाण पत्र दिए
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में वन आरक्षी प्रशिक्षार्थी सत्र 2023 के (द्वितीय सत्र) के 94 वन आरक्षियों के सर्टिफिकेट कोर्स के 6 माह की अवधि गुरुवार को पूरी हो गई। प्रशिक्षण के दौरान सीधी भर्ती के उत्तराखण्ड राज्य के 94 वन आरक्षियों को वन वर्धन, वन वनस्पति, वन मापिकी, वन अभियान्त्रिकी, वन सर्वेक्षण, मृदा संरक्षण एवं भू-प्रबन्ध, वन्यजीव प्रबन्धन, वन रक्षण एवं विधि, वन लेखा व प्रक्रिया, वन उपयोग, वन पंचायत नियमावली, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों के अतिरिक्त कम्प्यूटर व जीपीएस प्रशिक्षण दिये गये।
इसके अतिरिक्त वन आरक्षी प्रशिक्षार्थियों को जंगल सर्वाइवल, स्नेक रेस्क्यू, वन्य जीव रेस्क्यू व ट्रैक्यूलाइजेशन, कैमरा ट्रैप, ड्रोन प्रशिक्षण, मीडिया मैनेजमेन्ट, फील्ड बोटैनाइजेशन, वन अपराध केस स्टडी, स्पेशल वर्कशॉप, विशेष अतिथि द्वारा विषय विशेष पर व्याख्यान एवं समय-समय पर कौशल विकास हेतु तैराकी प्रशिक्षण, फूड फेस्टिवल, ग्रुप एक्टिविटी, फील्ड एक्टिविटी, सिम्पोजियम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, साईकिलिंग एवं पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रशिक्षार्थियों द्वारा वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु मनाये जाने वाले समस्त महोत्सव, विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण, संरक्षण एवं संवर्धन किया गया व छात्रावासों, कक्षाओं व परिसर में स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम किया गया।
प्रशिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण के दौरान किताबी व फील्ड ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक मजबूती, मानसिक विकास एवं फिट रहने के लिये नियमित रूप से व्यायाम व खेलकूद, मार्शल आर्ट आयोजित कराये गये।
दैनिक कक्षाओं के अतिरिक्त उनके बौद्विक एवं कार्यशैली विकास हेतु उत्तराखण्ड के पर्वतीय व मैदानी भ्रमण तथा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि राज्यों का अध्ययन भ्रमण कराया गया। इसके अलावा एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण हर सप्ताह करवाया गये, जिसमें हाईटैक पौधशाला, विभिन्न जू, रेस्क्यू सेन्टर, बोटैनिकल गार्डन, कार्बेट संग्रहालय, आयुवेर्दिक दवा फैक्ट्री, सेंचुरी पल्प व पेपर मिल लालकुआँ, प्लाइवुड फैक्ट्री एवं 03 दिवसीय कार्बेट नेशनल पार्क आदि का भ्रमण प्रमुख है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनूप मलिक (भा.व.से.) प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), देहरादून व साथ में डॉ. तेजस्विनी अरविन्द पाटील, मुख्य वन संरक्षक/निदेशक, पीके पात्रो, मुख्य वन संरक्षक (कुमाऊ), नीतिश मणि त्रिपाठी, वन संरक्षक / अपर निदेशक, दीप चन्द्र आर्य, वन संरक्षक, विनय भार्गव, वन संरक्षक, कोको रोसे, वन संरक्षक, टीआर बीजूलाल, वन संरक्षक, डॉ. अभिलाषा सिंह, उप वन संरक्षक, हिमांशु बागड़ी, प्रभागीय वनाधिकारी, रमेश काण्डपाल, प्रभागीय वनाधिकारी, यूसी तिवाड़ी, प्रभागीय वनाधिकारी, बलवंत सिंह शाही, प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, ललित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी, अंजनी, वन क्षेत्राधिकारी, जीवन चन्द्र उपाध्याय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, चन्द्र मोहन रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सूरज कुमार, कैम्प प्रभारी, भाग्यलक्ष्मी, सत्र संचालक, राजेन्द्र सिह बिष्ट, सत्र संचालक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।