उत्तराखण्ड
समाज के गरीब व पिछड़े वर्गों को न्याय दिलाने के लिए पी एल वी को प्रेरित किया गया,,
नैनीताल, – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नव नियुक्त पी0एल0वी0 का पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो आगामी 04 सितम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन (बुधवार) को जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा समाज के गरीब व पिछडे वर्गो को न्याय दिलाने के लिए पी0एल0वी0 को प्रेरित किया गया। जिला जज श्री जोशी द्वारा बिना किसी भेद भाव के सेवाएं उपलब्ध समाज के पिछडे एवं गरीब लोगो की सहायता करने के लिए हर समय उपलब्ध रहे तथा नालसा के गीत न्याय चला निर्धन के घर को चरितार्थ करें। कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिला जज राकेश सिंह द्वारा दीवानी, फौजदारी व राजस्व न्यायालयों के क्षेत्राधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट मनीन्द्र पाण्डे द्वारा समस्त पी0एल0वी0 को समाज के वंचित वर्ग तक विधिक सहायता व केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनओं का लाभ दिलाने के लिए कहा गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान मौ0 खान द्वारा समस्त पी0एल0वी0 को निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा एवं विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि पी0एल0वी0 लगन एवं परिश्रम से सेवाएं उपलब्ध करायेगें तभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपने उद्देश्यों में सफल होगा।
———————————-