उत्तराखण्ड
तीन साल पूर्व झील किनारे लगी महंगी लाइट ‘बनी शोपीस,,बृजवासी,
चंदन सिंह कुल्याल भीमताल
भीमताल ,,बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उदय वीर सिंह से तत्काल नगर अंतर्गत बंद पड़ी सभी लाईटों को ठीक कर जलाने को कहाँ भीमताल झील किनारे नगर पंचायत कार्यालय से डैम होते हुए दीन दयाल पार्क झील के चारों ओर 3 साल पूर्व नगर बोर्ड में ‘मनमानी प्रस्ताव’ के बाद महंगी बेकार बिन प्रकाशमय बिना सोचे समझे सिर्फ अपने फायदे को देखते ये लाइट लगवा दी जो 2 साल में ही मटर माला, अधजली, बंद पड़ी सिर्फ सोफिस रह गई है, देश-विदेश से यहाँ आने वाले पर्यटक एवं स्थानीय लोग झील किनारे, पर्यटन सड़कों, पार्कों में अंधेरा रहने से सायंकालीन, रात्री के वक्त एवं मॉर्निंग वाक पर डरे-सहमे रहते हैं ‘स्थानीय लोग’ कई बार नगर प्रशासन से नगर अंतर्गत बंद पड़ी लाइट को ठीक कर जलाने की मांग करते आ रहे हैं एवं नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव बंद पड़ी ये महंगी लाईट पर कई सवाल खड़े किए जाते हैं जिससे नगर का नाम खराब होता है और नगर के रास्तो, सड़कों, झील किनारे अंधेरा रहने से स्थानीय जनता नगर प्रशासन की कार्य प्रणाली पर बेतुके सवाल उठाती है जिसको लेकर भीमताल विधानसभा बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह से नगर के 9 वार्डों अंर्तगत, झील किनारे, सड़कों, पार्कों, रास्तो में बंद पड़ी, खराब, अध जली सभी लाइट को शीघ्र ठीक कर जलाने की माँग की, उन्होंने कहाँ अभी हाल में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत जी ने जिले के शहरों की स्ट्रीट लाइट का मामला संज्ञान भी लिया है और अधिकारियों को शक्त निर्देश भी दिए हैं किन्तु यहाँ नगर प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं और ये बिना लाइट के पोल सोफिस बना रखे, ये सभी बंद पड़ी लाइट ठीक कर जलाने का कार्य शीघ्र पूरा हो, अन्यथा जन आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार नगर पालिका भीमताल रहेगी, मांग करने वालों में प्रेम सिंह कुल्याल, कमल पाठक, कौशल पांडेय, शुभम प्रधान, देव पलड़ीया, किशोर कुमार, अनिल सिंह , दिनेश कुमार आदि l,