उत्तराखण्ड
कल होगा बुद्ध पार्क में पहाड़ का जनाक्रोश,,हरीश रावत,
हल्द्वानी,,,खनस्यू पुलिस द्वारा गुंडई दिखा कर मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है आरोपी पुलिस कर्मियों पर मुक़दमा दर्ज करने की माँग को लेकर उत्तराखंड राज्य आन्दोलन कारी हरीश पनेरू, पहाड़ी आर्मी संगठन के अध्यक्ष हरीश रावत दीपक मेवाड़ी ,सुशील भट्ट उमेश बँधानी के संयुक्त नेतृत्व में बुद्ध पार्क में धरना दिया गया और कल एसएसपी के घेराव की रणनीति बनाई गई जिसमे हरीश रावत ने कहा यह ओखलकांड नही बल्कि सम्पूर्ण पहाड़ के अस्मिता पर चोट है अब पहाड़ की जनता को एकजुट होने का समय आ गया है ।राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने कहा यह पुलिस कर्मियों द्वारा सारे औखलकांडा को अप शब्दों का प्रयोग करके नशेडी भगेडी बोलकर पहाड़ के भोले भाले लोगो को अपमानित किया है मन मोहन शर्मा तो सिर्फ उदाहरण मात्र है कल औखलकाडा निवासी विकलांग के साथ डी जी पी के जनता दरवार में अपमान जनक दुर्व्यवहार करा गया इससे साबित होता है कि पुलिस नहीं यह बैलगाम तानाशाह पुलिस है। इसलिए पुरे औखलकांडा के साथ साथ पुरे भीमताल विधानसभा के लोग अपने मान सम्मान के लिए कल हल्द्वानी बुद्ध पार्क पहुँचें रैली जिसमें भ्रष्ट पुलिस प्रशासन से आप पार की लड़ाई लड़ी जाएँगीं आज के धरना स्थल पर पहुँचे औखलकांडा के ग्रामीणों ने इस बात के लिए आक्रोश है नशेडी भगेडी और माववादी कह कर औखलकांडा सहित पूरे पहाड़ की जनता को अपमानित किया है शायद ये औखलकाडा के इतिहास को भूल गए है कि औखलकांडा भारत सरकार से संसदीय सचिव से लेकर गृह सचिव से लेकर एक से एक बड़े I S अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे जैसे लोग भी औखलकांडा के निवासी हैं जो औखलकांडा की शान है। इसलिए शासन प्रशासन में जरा भी इनसानियत एवं न्याय पर विश्वास है। तो आज शाम तक दोषी पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर दे। अन्यथा कल कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी संपूर्ण ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस बात पर सभी ने अफ़सोस व्यक्त किया गया की क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि ख़ामोश है तथा इससे साबित होता है कि दोषी पुलिस कर्मियों को उनका साफ़ तौर पर संरक्षक प्राप्त है। जिसके प्रमाण औखलकांडा के लोगों के पास है। जिसमें पुलिस के दलाल मनमोहन शर्मा को दमकाते हुए फ़ोन कर रहे है। इसका जुबाब देना पड़ेगा इस अवसर पर,उमेश बुधनी, बी सी बेलवाल हेम चन्द्र परगाई मदन गौनिया संजय परगाई पूरन, परगाई आदि दर्जनों युवा समाजसेवी लोग थे
हरीश पनेरू प्रमुख राज्य आन्दोलन कारी,पहाड़ी आर्मी संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत नरेंद्र बर्गली, दीपक सिंह मेवाड़ी सुशील भट्ट जी आयोजक आन्दोलन समिति में उपस्थित है।