उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय मानशिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज दिनाँक 25/11/2012 को आम्रपाली इंस्टीट्यूट लामा चोर मैं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम व राष्ट्रीय मानशिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला मैं कोटपा एक्ट 2003 व तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे मे चर्चा की गई तम्बाकू की गिरफ्त मैं आने वाले को कॉउंशलिंग के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।
साथ ही मानशिक रोगियो के लक्षणों ,व इसके बचाव पर विस्तृत जानकारी दी गयी।मानशिक रोगियों के लिए जनपद नैनीताल मैं दी जा रही योजनाओं व सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी गयी।
कार्यशाला मैं आम्रपाली से डॉ एम के पांडेय, डॉ पंकज साह, अंकुस जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ हिमांशु कांडपाल,मनोज बाबू व हरेंद्र कठायत आदि उपस्थित थे।