उत्तराखण्ड
यातायात निरीक्षक नैनीताल, श्री आदेश कुमार द्वारा आज नैनीताल शहर के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही हेतु औचक सघन चेकिंग अभियान चलाया
block
नैनीताल क्षेत्रांतर्गत विगत कुछ दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने निजी वाहनों को व्यापारिक उपयोग हेतु नैनीताल आने वाले पर्यटकों को किराए पर दे रहे हैं और जो नियम विरुद्ध है। इस पर संज्ञान लेते हुए यातायात निरीक्षक नैनीताल, श्री आदेश कुमार द्वारा आज नैनीताल शहर के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही हेतु औचक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान ऐसे तीन पर्यटक वाहन चालको को पकड़ा गया जो किसी के व्यक्तिगत वाहनों को किराए पर लेकर नैनीताल भ्रमण कर रहे थे फिलहाल तीनों दोपहिया वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गई है।
इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 8 वाहन चालको के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी औचक रूप से चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।