Connect with us

उत्तराखण्ड

कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीसरे दल का पिथौरागढ़ KMVN में भव्य स्वागत किया,,


पिथौरागढ़। कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीसरे दल का पिथौरागढ़ KMVN में भव्य स्वागत किया गया। आज 46 श्रद्धालुओं का दल टनकपुर से रवाना होकर पिथौरागढ़ के कुमाऊं मंडल विकास निगम पहुंचा भोलेबाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं में असीम उत्साह दिखा। *बता दें कि शिवम् पोरवाल इस दल के सबसे छोटे सदस्य हैं, उनकी उम्र महज 19 साल है और वह दिल्ली के रहने वाले हैं।* इस दल के लाइजनिंग ऑफिसर अरुणव लारूविया, हरीश भाई मगनलाल हैं।

यात्रियों का तीसरा दल में 46 श्रद्धालु में से 34 पुरुष और 12 महिला श्रद्धालु शामिल हैं । इस दल में सबसे ज़्यादा यात्री उत्तर प्रदेश- 11 से और गुजरात – 7 से हैं।
अल्प विश्राम के बाद श्रद्धालुओं का जत्था भोले बाबा के जयकारों के साथ धारचूला के लिए रवाना हो गया। इस दौरान यात्रियों ने प्रशासन और KMVN की व्यवस्थाओं से खुश होकर जिला प्रशासन और kMVN को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दल में उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, झारखंड , केरल, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं । अब कैलाश मानसरोवर यात्रियों का चौथा दल 5 अगस्त को पिथौरागढ़ पहुंचेगा। बता दे कि आज नाभीढांग में कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दूसरे दल का मेडिकल चेक अप किया गया।
इस दौरान यात्रियों द्वारा लगे हाउस ऑफ हिमालयाज आउटलेट में यात्रियों ने उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही विभिन्न उत्पादों की भी खरीदारी की। कैलाश मानसरोवर यात्रियों ने हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की भी खरीदारी की और मड़वे के बिस्कुट यात्रियों की पहली पसंद बना हुआ है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे। : कैलाश मानसरोवर यात्रियों के दल का सबसे छोटा सदस्य शिवम् पोरवाल, 19 साल, दिल्ली।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page