उत्तराखण्ड
जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील सभागर, बागेश्वर में तहसील दिवस आयोजित हुआ।
बागेश्वर
जन समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में तहसील सभागर, बागेश्वर में तहसील दिवस आयोजित हुआ।
तहसील दिवस में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दियें कि पंजीकृत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनता की समस्याओं को शालीनता से सुनें व उनका समाधान करें। जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं होता है, वह नीतिगत अथवा बजट से संबंधित होता है तो संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत करायें ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार अनावश्यक कार्यालयों में न आने पडे़।
तहसील दिवस में 31 समस्यायें पंजीकृत हुई, जिसमें से छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा नीतिगत व बजट से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर राधा देवी निवासी मण्ड़सेरा ने विगत कई महीनों से राशन न मिलने की शिकायत करते हुए राशन दिलाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायतकर्ता की समस्या दूर करने के निर्देश दियें। गोकुल पांडे, निवासी कफौली ने ग्राम पंचायत बोरगांव एवं पाटली के बीच मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने, तथा आये दिन स्कूली बच्चों व अन्य लोगो के गिरने की शिकायत करते हुए मार्ग का मरम्मत कार्य करायें जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को मार्ग मरम्मत कार्य हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करने को कहा। संजय शाह जगाती द्वारा नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र के गरीब फड़-खोखे व्यवसायियों को अन्यंत्र व्यवस्था न होने तक न हटाने का अनुरोध किया साथ ही नगर पालिका परिषद में सफाई व्यवस्था हेतु पर्यावरण मित्र बढाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने मण्डलसेरा में चैकबंदी कराने, आरे के पास सड़क में क्रैश वैरियर लगाने तथा जनपद में खडिया आधारित उद्योग लगाने का अनुरोध किया। बसंत बल्लभ पाठक ने मजियाखेत क्षेत्र में नलों में गंदा पानी आने की शिकायत करते हुए समाधान की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि कुछ दिन पहले वर्षा के दौरान गंदा पानी आ रहा था, अब व्यवस्था ठीक कर दी गयी है। ग्राम प्रधान वलना समेत अन्य ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के तोक खूना में लिंक मोटर बनाते हुए तोक को मुख्य सड़क से जोडने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान भैरूचबट्टा ने ग्राम पन्तक्वैराली, गैराड़ से ग्राम भैरूचबट्टा तक 06 किमी0 मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र करवाने की मांग की। नवल किशारे निवासी चौगांवछीना ने दिल्ली धरमघर रोडवेज बस को वाया चौगांवछीना से संचालित कराने, चौगांवछीना मोटर मार्ग में नाली निर्माण करवाने के साथ ही रा0इ0का0 में जीव विज्ञान विषय की मान्यता दिलायें जाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसके अतिरिक्त हयात सिंह ने पंचायत घर का सुधारीकरण करने, विद्युत तारो की लापिंग करने, ग्राम प्रधान खुनौली ने खनन प्रभावित क्षेत्रों हेतु बजट आवंटित कराने, संजय गढिया ने डुंगरी क्षेत्र में गैस की गाडी भेजने आदि से संबंधित मुख्य समस्यायें रखी।
तहसील दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, मुख्य कृषि अधिकारी सीएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर0 चन्द्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, विद्युत मुहम्मद अफजाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, तहसीलदार दीपिका आर्या समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।