उत्तराखण्ड
जन आरोग्य अभियान, स्वस्थ्य जीवन की और एक कदम के तहत आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी
जन आरोग्य अभियान, स्वस्थ्य जीवन की और एक कदम के तहत आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की टीम घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी । इस दौरान शुगर ब्लड, प्रेशर ,कैंसर सहित गंभीर बीमारी की जांच की जाएगी । मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्रदान अभियान के बारे में जागरूक करने के साथ ही आयुष्मान कार्ड और डिजिटल हेल्थ आईडी , टी0बी0 रोग ,व तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे लोगो को जागरूक किया जाएगा । जूनियर हाई स्कूल खुरपा ताल में जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज जोशी द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन तिवारी हरिश राणा, प्रदेश प्रचारक हिन्दू जागरण मंच की उपस्थति मैं फीता काटकर किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण कुमार टम्टा द्वारा बताया गया है हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ अपने-अपने क्षेत्रों के समस्त ग्रामो मे जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी । डॉ टम्टा द्वारा अपील की गई। जन प्रतिनिधि , शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, विभाग इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपने स्तर से सहयोग प्रदान करे ।
डॉ भागीरथी जोशी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के जनपद के अंतर्गत जन आरोग्य अभियान एक कदम स्वास्थ्य जीवन की ओर का आयोजन 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसकी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है सभी प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि रोस्टर के अनुसार अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक कार्य के जाए।
कार्यक्रम संचालन मदन महेरा द्वारा किया गया ।