उत्तराखण्ड
पुलिस को मिली सफलता बड़ी चरस की बड़ी खेप बरामद
जर्नरलिस्ट यू एस सिजवाली
पुलिस को मिली बड़ी सफलता चरस की बड़ी खेप के साथ एक गिरफ्तार। भवाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और भाई मुक्त करने के लिए व्यापक रूप से नशे के कार्य पारियों पर सख्त कार्रवाई करने के को निर्देशित किया गया था इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र वह क्षेत्राधिकारी भवाली भीमताल प्रमोद शाह के निर्देशन में मुक्तेश्वर पुलिस व एसओजी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जीवन लाल पुत्र चेतराम आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम भूमिका तहसील धारी बकलोल को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास तलाशी के लिए रोका गया चेकिंग के दौरान उसके पास 2 किलो 940 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इस संबंध में थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा f.i.r. नंबर 10 / 22 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट बनाम जीवनलाल पंजीकृत किया गया है अभियुक्त ने बताया कि कक्षा 8 तक पढ़ा लिखा है उसके घर में पथरी मां और भाई बहन है वह घर का इकलौता कमाने वाला था उसके पास कुछ चरस थी तथा गांव के ही एक मनोज कुमार ने उसे कुछ और चरस लाकर दी जिसे वह हल्द्वानी ऊंचे दाम में भेजे जा रहा था इस सफलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹5000 पुरस्कार की घोषणा भी की है एचडी में थाना अध्यक्ष थाना अध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी कांस्टेबल उमेश राज एसओजी के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एसओजी की कांस्टेबल विरेंद्र चौहान होमगार्ड भोला दत्त शामिल थे