उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के डिग्री धारक छात्र छात्राओं ने पकोड़े तल कर अपना विरोध प्रकट किया,,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और अशोक लीलैंड कंपनी द्वारा दिए गए फर्जी डिप्लोमा की मान्यता और उसमे ट्रेड दर्शाए जाने तथा स्थाई ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर आज तिकोनिया धरना स्थल बुध पार्क में 14 वे दिन से चल रहे धरने पर बैठने वाले को कोई न्याय नही मिलने के विरोध में छात्र छात्राओं ने मोदी जी के सपनो को चार चांद लगाते हुए कहा कि अगर हमारे देश में पकोड़े बेचने से भविष्य उज्जवल होगा तो इस तरह के विश्व विद्यालय खोलने की क्या जरूरत है जो छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में डिग्री प्राप्त की है तथा ऐसी डिग्री से क्या फायदा जिससे किसी भी बच्चे का भविष्य खराब हो, हमारे माता पिता ने अपनी मेहनत की कमाई से विद्यालय में फीस जमा की और चार साल इन विद्यालयों में मेहनत कर डिग्री प्राप्त की है और उसके बाद किस तरह से हमारे साथ छल कपट हुआ हुआ है इस विरोध में छात्र छात्रा ने पकोड़े तल कर अपना विरोध प्रकट किया उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर गौर नही किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है पकोड़े तलने वालों में भरत नेगी राकेश पांडे दीपक गुप्ता इंदर सिंह अंकुर जलाल प्रियंका निशा माया निधि प्रकाश कंडारी देव सिंह हेमराज , दर्शन सिंह का आदि उपस्थित थे,