उत्तराखण्ड
मिट्टी का तिलक लगाकर कर उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी,के छात्र छात्राओं ने होली मनाई।,,
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, और अशोक लीलैंड द्वारा दिये गए फर्जी डिप्लोमा से बेरोजगार छात्र छात्राओं ने जेब में पैसा नही होने के कारण बुध्दपार्क में मिट्टी का टीका लगाकर होली मनाई। सभी युवा बेरोजगारी के दर्द से आक्रोशित होकर खून की होली खेलने की तैयारी कर रहे थे जिससे नाराज होकर पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पनेरु द्वारा युवाओं को देवी देवता और प्रदेश की जनता का हवाला देकर खून की होली खेलने से रोक दिया गया। जिसमें उनके द्वारा मुख्यमंत्री जी , शासन प्रशासन तथा सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और बेरोजगार युवाओं को शीघ्र न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया। सभी युवा पिछले 2 साल से अपने साथ हुए अन्याय की लड़ाई लड़ते हुए आ रहे है लेकिन अभी तक कहि से न्याय नही मिला। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इन बेरोजगारों के दर्द को समझते हुए इस होली के पर्व पर न्याय दिलाने की कृपा करें । जिससे ये बेरोजगार युवा, अगले साल ही होली मिट्टी या खून से न खेलकर खुशियों रंगों से खेलें। होली मनाने वाले बेरोजगार
राकेश पांडे, भुवन भट्ट, भरत नेगी, प्रहलाद, दीपक, इंदर, गणेश, निधि, माया, निशा, दीप, हेमंत, चंदन, आदि लोग थे।