उत्तराखण्ड
भीख मांग कर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपना विरोध प्रकट किया,,
डिप्लोमा की मान्यता दिलाए जाने एवम उसमे ट्रेड यूनियन दर्शाए जाने तथा अशोक लीलैंड कंपनी में स्थाई की नियुक्ति को लेकर आज छात्र छात्राओं ने फुटपाथ पर बैठकर भीख मांग कर विरोध जताया उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को शर्म आनी चाहिए जिनके द्वारा अपने बयान में बच्चों की डिग्री की वैधता से ज्यादा जांच का लालच बताया है और 2015 पासआउट होकर डिग्री पर अब प्रेम कर रहे हैं आदि बोला गया था छात्राओं का बस उनसे इतना कहना है कि डिग्री की वैधता है तो उन्हें लिख कर देना चाहिए की डिग्री वैध है इसमें सरकारी प्राइवेट किसी भी संस्थान में चलाया जा सकता है विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री के अशोक लीलैंड के नाम दर्शाया गया है जबकि डिग्री डिप्लोमा में किसी भी थर्ड पार्टी का नाम नहीं दर्शाया जाता अब वही कंपनी उस डिग्री को फर्जी बताकर जांच नहीं दे रही है युवाओं का 19वे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा जब तक इन युवाओं की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह अलग-अलग तरीके से विरोध विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे 19 वे दिन धरने का समर्थन करने आए यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू नेवी ने भी इस धरने का समर्थन करते कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा इस फर्जीवाड़े को निंदनीय बता कर यूथ कांग्रेस उनके साथ रहेगी साथ में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्ग जयसवाल बजेला ने कहा कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह उनके साथ लड़ते रहेंगे उन्होंने कहा पैदल यात्रा का भी समर्थन देने के लिए की बात की गई है धरने पर राकेश पांडे भुवन चंद्र प्रहलाद सिंह देवेंद्र निशा निधि संजय प्रियंका हरीश भरत नेगी दीपक गुप्ता दीपक पंगरिया राहुल प्रदीप कोंरगा इंदर आदि मौजूद रहे,